/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/10/6305361558372467924-1-2025-07-10-19-38-44.jpg)
Photograph: (वाईबीएन NETWRK)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता। एनटीआई कैंपस में बुधवार को जिला स्तरीय ओपन शतरंज प्रतियोगिता की शुरुआत हुई। प्रतियोगिता का आयोजन कीड़ा भारती शाहजहांपुर एवं जिला शतरंज खेल संघ के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है। प्रतियोगिता में लगभग 100 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/10/6305361558372467923-2025-07-10-19-39-49.jpg)
उद्घाटन अवसर पर जिला ओलंपिक संघ के सचिव नरेंद्र त्यागी एवं विकास पांडेय ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि नरेंद्र त्यागी ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि शतरंज मानसिक कसरत का एक उम्दा माध्यम है। हर छात्र को कोई न कोई खेल अवश्य खेलना चाहिए, क्योंकि खेल न केवल सर्वांगीण विकास करते हैं बल्कि रोजगार के अवसर भी प्रदान करते हैं।
/fit-in/580x348/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/10/6305361558372467927-2025-07-10-19-40-55.jpg)
प्रतियोगिता में अंडर 11, अंडर 15 और ओपन वर्ग के मुकाबले कराए जा रहे हैं। प्रतियोगिता स्विस लीग सिस्टम के आधार पर हो रही है। जिला शतरंज संघ के सचिव विपिन अग्निहोत्री ने बताया कि बुधवार को अंडर 11 आयु वर्ग की प्रतियोगिता संपन्न हुई, जबकि अंडर 15 वर्ग के तीन राउंड पूरे किए गए।
अंडर 11 में आयांश ने मारी बाजी
प्रतियोगिता के आर्बिटर सईद बेग ने बताया कि अंडर 11 वर्ग में कुल 20 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। इसमें आयांश गुप्ता ने पांच अंकों के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया। आरल और मेदांश चार-चार अंकों के साथ संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान पर रहे। अभिजीत ने तीन अंकों के साथ तृतीय स्थान हासिल किया। निर्वाण और एंजिल तोमर को राइज़िंग चैस स्टार ऑफ टूर्नामेंट के खिताब से नवाजा गया।
/fit-in/580x348/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/10/6305361558372467926-1-2025-07-10-19-42-06.jpg)
/fit-in/580x348/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/10/6305361558372467928-2025-07-10-19-42-52.jpg)
गुरुवार को अंडर 15 व ओपन वर्ग के फाइनल मैच खेले जाएंगे, जिसके उपरांत पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया जाएगा। प्रतियोगिता के दौरान प्रमुख रूप से सचिन प्रेमी, बसीम, आलोक राणा, संजय राज, राहुल त्रिपाठी, कमाल अख्तर, प्रदीप कुमार, एनसी रस्तोगी, पीयूष मिश्रा, अंकित सेन, अभिषेक शुक्ला एवं मधुर शर्मा उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें;
Advertisment
Advertisment