/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/21/6141059409825088987-2025-08-21-17-28-59.jpg)
Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता। चौक कोतवाली क्षेत्र के ककरा पुल से बुधवार को युवक की बाइक से उतरने के बाद युवती ने गर्रा नदी में छलांग लगा दी। घटना के बाद युवक बाइक भगा ले गया। बुधवार को गर्रा नदी में कूदी युवती का शव शुक्रवार को बरामद हो गया। शव शमशान घाट के पास नदी में उतराता मिला। मृतका की पहचान पूजा पुत्री नरेश निवासी पक्का तालाब थाना सदर बाजार के रूप में हुई है।
चप्पलें उतारकर रेलिंग पर चढ़ी....फिर लगा दी नदी में छलांग
पुलिस के मुताबिक, बुधवार दोपहर करीब 12 बजे पूजा ककरा पुल पर एक युवक के साथ बातचीत कर रही थी। अचानक उसने चप्पलें उतारकर रेलिंग पर चढ़ते हुए नदी में छलांग लगा दी थी। घटना के बाद उसका साथी युवक मौके से खिसक गया। सूचना पर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने तलाश शुरू की थी, लेकिन तेज बहाव के कारण युवती का सुराग नहीं मिल पाया था।
शुक्रवार को शमशान घाट के पास शव दिखाई दिया, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। शव की पहचान होने पर परिजनों को सूचना दी गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर अज्ञात युवक की तलाश में जुट गई है।
यह भी पढ़ें:
शाहजहांपुर में गर्मी-उमस का असर बरकरार, जानें कब से होगी झमाझम वर्षा