/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/20/rajsthan_blue_drum_1755514559760_1755514567817-2025-08-20-12-16-00.webp)
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता। इंटरनेट मीडिया पर पति संग प्यार जताती हुई रील बनाने वाली लक्ष्मी ने उसी पति की गला काटकर हत्या कर दी। हत्या को प्रेमी संग अंजाम देकर शव नीले ड्रम में छिपा दिया। राजस्थान पुलिस ने महिला और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मंगलवार देर रात हंसराम का शव गांव लाया गया, बुधवार को अंतिम संस्कार किया जाएगा।
छह साल पहले हुई थी शादी
खुटार थाना क्षेत्र के नवदिया नवाजपुर गांव निवासी हंसराम की शादी छह वर्ष पूर्व लक्ष्मी से हुई थी। कुछ समय दिल्ली में मजदूरी करने के बाद वह पत्नी और बच्चों को लेकर राजस्थान के खैरथल तिजारा जिले में स्थित ईंट भट्ठे पर काम करने लगा। 15 दिन पहले हंसराम ने मां उर्मिला से आखिरी बार फोन पर बात की थी, उसके बाद से मोबाइल बंद हो गया।
नीले ड्रम से मिला शव
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/20/6136302398537321091-2025-08-20-12-25-19.jpg)
रविवार को मकान मालिक ने किराये के घर में रखे नीले ड्रम से बदबू आने पर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने ड्रम खोला तो उसमें हंसराम का शव मिला। यह खबर मिलते ही परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। मां उर्मिला और बहन विमला रो-रोकर बेहाल हो गईं।
तीन दिन से नहीं जला चूल्हा
हंसराम की हत्या की खबर आने के बाद से घर में चूल्हा तक नहीं जला। परिजन देर रात तक दरवाजे पर बैठे शव का इंतजार करते रहे। मंगलवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव स्वजनों को सौंपा गया और देर रात गांव लाया गया।
इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुई रीलें
हत्या के बाद इंटरनेट मीडिया पर लक्ष्मी के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं। एक वीडियो में वह पति और बच्चों के साथ रिक्शा पर बैठी नजर आ रही है, तो दूसरे में हंसराम के गाल पर हाथ रखकर रील बना रही है। उसमें रोमांटिक गाना भी लगा है। वीडियोज देखकर कोई अंदाजा भी नहीं लगा सकता कि यही महिला पति की हत्या कर सकती है।
बच्चों का सहारा बने दादा
हंसराम के पिता खेमकरन ने बताया कि वह पौत्र हर्षल और पौत्री दिव्या को लेकर गांव लौट आए हैं। जबकि छोटी पोती अपनी मां के पास ही रहेगी। पिता खेमकरन ने बहू लक्ष्मी और मकान मालिक के बेटे जितेंद्र पर हत्या का आरोप लगाया। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
यह भी पढ़ें:
मेरठ के बाद राजस्थान में शाहजहांपुर के युवक की हत्या, नीले ड्रम में मिला शव, पत्नी-बच्चे लापता
पत्नी और प्रेमी ने मिलकर की हंसराम की हत्या, गला रेतकर नीले ड्रम में छिपाया था शव, गिरफ्तार
नीले ड्रम में छुपाई पति की लाश, गलाने के लिए डाला नमक, तीन बच्चों और प्रेमी के साथ पत्नी फरार