Advertisment

एतिहासिक मिशन स्कूल में पौधारोपण कर बोले अंशू शहीदों के सम्मान के लिए कराएंगे जीर्णोद्धार

पंडित राम प्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्ला खां के स्कूल एबी रिच इंटर कालेज जो मिशन स्कूल के नाम से चर्चित है, अब उपेक्षित नहीं रहेगा। जनराज्य फ्रंट के राष्ट,ीय अध्यक्ष अंशू पांडेय ने एडीएम के साथ पौधारोपण किया। कहा कि स्कूल का जीर्णोद्धार भी कराया जाएगा।

author-image
Narendra Yadav
एबी रिच इंटर कालेज में पौधारोपण करते एडीएम अरविंद कुमार व जनराज्य फ्रंट के अध्यक्ष अंशू पांडेय

एबी रिच इंटर कालेज में पौधारोपण करते एडीएम अरविंद कुमार व जनराज्य फ्रंट के अध्यक्ष अंशू पांडेय Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता।  काकोरी के बलिदानी पंडित राम प्रसाद बिस्मिल तथा अशफाक उल्ला खां का स्कूल एबी रिच इंटर कालेज नए कलेवर में नजर आएगा। जल्द ही विद्यालय का जीर्णोद्धार कराया जाएगा। यह घोषणा की है जनराज्य फ्रंट के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय मीरा पांडेय अंशू ने। उन्होंने गुरुवार को एडीएम वित्त एवं राजस्व अरविंद कुमार के साथ पौधारोपण किया। इस दौरान उन्होंने बलिदानियों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किाय। 

एडीएम ने विद्यार्थियों को डिजिटल के प्रति किया जागरूक

मिशन स्कूल के नाम से चर्चित एबी रिच इंटर कालेज में जनराज्य फ्रंट इंडिया की ओर से शुरु किए गए यूथ फाॅर इंडिया अभियान के शुभारंभ पर एडीएम अरविंद कुमार ने छात्रों को डिजिटल के प्रति जागरूक किया। पर्यावरण संरक्षण के साथ उन्होंने महिला व छात्रा सुरक्षा, डिजिटल अरेस्ट व सड़क यातायात सुरक्षा सहित पर जोर दिया। कहा कि ज्ञान के माध्यम से हम बडी से बडी समस्या हल कर सकते हैं। एडीएम ने अरविंद कुमार ले सभी छात्र छात्राएं से जन्मदिन व विशेष अवसरों पर पौधे लगाने तथा बलिदानियों को श्रद्धांजलि व सम्मान स्वरूप भी पौधारोपण के प्रति प्रेरित किया। जनराज्य फ्रंट के राष्ट्रीय संयोजक व नगर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी अजय मीरा पाण्डेय अंशू ने छात्र छात्राओं से देश की राजनीति व सामाजिक व रचनात्मक कार्यो में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने का अनुरोध किया। कहा देश हित में संलग्न रहकर अपना कर्तव्य निभाये व संघर्ष पथपर अग्रसर रहकर जनहित के मुद्दो पर अपनी आवाज उठाये । इस दौरान उन्होंने मिशन स्कूल का जीर्णोद्धार कराने का भी एलान किया। 

यातायात के प्रति किया जागरुक

 यातायात प्रभारी निरीक्षक  विनय पाण्डेय ने सडक सुरक्षा व यातायात संबंधी नियम बताए। छात्रों से बिना हेल्मेट गाड़ी न चलाने का अनुरोध किया। एडीएम अरविंद कुमार ने छात्र छात्राओं को यातायात नियमों का पालन की शपथ दिलाई। इस अवसर पर महिला उपनिरीक्षक मिशन शक्ति पारुल चौधरी ने छात्राओं को महिला सुरक्षा के महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी। इस दौरान सभी ने मिलकर आम,जामुन,अमरुद,बेल समेत दस पौधे लगाकर परिसर को अधिक हरा भरा  करने का संकल्प लिया। 

यह लोग रहे मौजूद

जनराज्य फ्रंट जिलाध्यक्ष डाॅ प्रदीप अवस्थी, मिशन शक्ति अभियान की उपनिरीक्षक पारुल चौधरी,  मिशन स्कूल प्रधानाचार्य समेत जनराज्य फ्रंट के महानगर उपाध्यक्ष जरार खाॅ, जिला सचिव अजीत यादव,,दीपक सकसेना, संजय, डाॅ.टीना अग्रवाल, परिधि अग्रवाल, टीटू सिंह, प्रदीप मिश्रा, संतराम त्रिपाठी,शारिब खाॅ, सुधांशु त्रिपाठी आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में जनराज्य फ्रंट के राष्ट्रीय संयोजक जय मीरा पाण्डेय अंशू ने सभी का ह्रदय से आभार व्यक्त किया।

Advertisment

यह भी पढे

शाहजहांपुर में स्कूली छात्रों का अनोखा प्रयास, यातायात प्रभारी निरीक्षक विनय पांडेय ने लोगों को किया जागरूक

Shahjahanpur News: धार्मिक पर्यटन का स्वरूप लेगी भद्रशीला, डीएम ने 4 घंटे भद्रशीला दर्शन यात्रा कर किया रोडमैप तैयार

Save the river campaign proved fruitful: प्यासी भद्रशीला इठलाई- अविरल सदानीरा बनाने कोई भागीरथ तो आया...

Advertisment

Shahjahanpur News: मैं भद्रशीला... मेरी भगीरथ ने सुन ली पीर, अब आंचल में बहेगा नीर

Advertisment
Advertisment