/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/28/6163355697455158372-2025-08-28-16-37-58.jpg)
Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता। शहर में आवारा कुत्तों से हो रही परेशानी को देखते हुए नगर निगम ने बड़ा कदम उठाया है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद न्यू ककरा सिटी में बने एनिमल बर्थ कंट्रोल सेंटर (ABC सेंटर) को 10 सितंबर से शुरू किया जाएगा। इसके साथ ही नगर निगम की टीमें मोहल्लों में जाकर कुत्तों को पकड़ने का अभियान चलाएंगी।
एक करोड़ 85 लाख की लागत से तैयार सेंटर
निगम अधिकारियों के मुताबिक, यह सेंटर करीब 1.85 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है। इसमें ओटी, 12 कम्यूनिटी रूम, 30 छोटे सिंगल रूम, एनिमल सैलून और स्टाफ के ठहरने के लिए कमरे बनाए गए हैं। टेंडर प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है। जिस एजेंसी को जिम्मेदारी दी जाएगी, उसे एक चिकित्सक समेत करीब सात लोगों का स्टाफ रखना होगा।
खतरनाक और हिंसक कुत्तों पर रहेगी निगरानी
नगर निगम की टीम पहले खतरनाक और हिंसक कुत्तों को पकड़कर उनकी नसबंदी करेगी। इनको सेंटर में रखकर निगरानी की जाएगी। व्यवहार में सुधार होने पर उन्हें वापस छोड़ा जाएगा। वहीं, जो कुत्ते लगातार लोगों को काट रहे हैं, उन्हें फिलहाल सेंटर में ही रखा जाएगा।
मोहल्लों में जाएगी टीम, शिकायत पर होगी कार्रवाई
शहर के जिन इलाकों में कुत्तों का आतंक ज्यादा है, वहां निगम की टीमें मौके पर पहुंचेंगी। लोग भी शिकायत कर सकेंगे। कुत्तों को पकड़कर नसबंदी की जाएगी और फिर उन्हें उसी क्षेत्र में छोड़ा जाएगा।
एनिमल बर्थ कंट्रोल सेंटर की टेंडर प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है। संभावना है कि सितंबर के प्रथम सप्ताह में इसकी शुरुआत कर दी जाए।-डॉ. बिपिन कुमार मिश्र, नगर आयुक्त
यह भी पढ़ें:
दिल्ली हाईकोर्ट ने प्राइवेट स्कूल बुक करप्शन पर PIL स्वीकार, NCERT-CBSE से जवाब तलब
शाहजहांपुर में बाल भिक्षावृत्ति खत्म करने के लिए चला विशेष अभियान, 4 बच्चे रेस्क्यू
पांच बार चालान कटे वाहन मिलते ही होंगे जब्त, डीएम बोले– 10 दिन में बंद होंगे एनएच-30 के अवैध कट