/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/28/6161103897641471899-2025-08-28-13-28-35.jpg)
Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता। जनपद में बच्चों से भीख मंगवाने की समस्या को खत्म करने के लिए प्रशासन ने बड़ा कदम उठाया है। जिलाधिकारी के आदेश और मुख्य विकास अधिकारी के निर्देशन पर जिला प्रोबेशन अधिकारी गौरव मिश्रा के नेतृत्व में एक विशेष अभियान चलाया गया।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/28/6161103897641471901-2025-08-28-13-45-42.jpg)
शहर के इन इलाकों में चलाया गया अभियान
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/28/6161103897641471902-2025-08-28-13-46-21.jpg)
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/28/6161103897641471900-2025-08-28-13-46-52.jpg)
इस अभियान के पहले दिन टास्क फोर्स की टीम ने शहीद पार्क, विश्वनाथ मंदिर, सदर बाजार, बस स्टॉप, बुध बाजार और फैक्ट्री स्टेट मंदिर इलाके में अभियान चलाया। इस दौरान 4 बच्चों को भीख मांगने से छुड़ाया गया। इसके अलावा एक और बच्चे को बाल भिक्षावृत्ति से मुक्त कराया गया।
बच्चों का हुआ पुनर्वास
रेस्क्यू किए गए बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया और काउंसलिंग की गई। टीम ने उन्हें शिक्षा से जोड़ने की तैयारी शुरू कर दी है। साथ ही इन बच्चों को राशन कार्ड और अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।
कानून में भीख मंगवाना अपराध...जेजे एक्ट के तहत जुर्माना के साथ जेल
बच्चों से भीख मंगवाना अपराध है। जेजे एक्ट की धारा 76 के तहत दोषी पाए जाने पर 5 साल तक की जेल और 1 लाख रुपये तक का जुर्माना हो सकता है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे बच्चों को भीख न दें। अगर कहीं बच्चे भीख मांगते दिखें तो तुरंत चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 पर इसकी सूचना दें।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/28/6161103897641471898-2025-08-28-13-45-07.jpg)
किन विभागों ने लिया हिस्सा
इस अभियान में जिला प्रोबेशन अधिकारी, डीसीपीयू, श्रम विभाग, बाल कल्याण समिति, थाना प्रभारी (AHTU), वन स्टॉप सेंटर, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग और चाइल्ड हेल्पलाइन की टीम शामिल रही।
रेस्क्यू अभियान में बाल कल्याण समिति से अरविन्द कुमार, जिला बाल संरक्षण इकाई से निकेत कुमार सिंह और इरफान अहमद, श्रम विभाग से राजेश सिंह, एएचटीयू प्रभारी महेन्द्र सिंह व उनकी टीम, चाइल्ड हेल्पलाइन से विनय कुमार शर्मा, सुधीर, योगेन्द्र प्रताप सिंह और दिवाकर मिश्रा, बाल मित्र केंद्र से प्रगति त्रिपाठी और आयुष्मान दीक्षित, वन स्टॉप सेंटर से नमिता यादव, HEW से रश्मि और एमटीएस ऋषिपाल मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें:
दिल्ली हाईकोर्ट ने प्राइवेट स्कूल बुक करप्शन पर PIL स्वीकार, NCERT-CBSE से जवाब तलब
क्राइम: जंगल में असलहे बना रहे तीन आरोपियों को कोर्ट ने सुनाई सजा, 7-7 साल की कैद