/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/02/4OrvlagFWprL4f5gUhv6.jpeg)
गंगा एक्सप्रेसवे की हवाई पट्टी से उड़ान भरता लड़ाकू विमानष Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता
भारतीय वायु सेना अब बलिदानियों की धरती शाहजहांपुर से भी चीन और पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दे सकेगी। जलालाबाद तहसील के गांव पीरू में गंगा एक्सप्रेसवे पर पांच किलोमीटर लंबी हवाई पट्टी का निर्माण किया गया है। शुक्रवार को लड़ाकू विमानों की लैंडिंग और टेकआफ करने के लिए एयर एक्सरसाइज की गई। देश के प्रमुख लड़ाकू विमानों को यहां से पहली बार उड़ाकर देखा गया।
उत्तर प्रदेश में गंगा एक्सप्रेस वे पर यह देश की पहली हवाई पट्टी है जहां रात में भी आपातकालीन स्थिति में विमानों को उतारा या उड़ाया जा सकता है। अभी तक देश में 12 एक्सप्रेसवे ही थे जिनपर फाइटर प्लेन उतर सकते थे। इनमें भी नाइट लैंडिंग सुविधा कहीं नहीं थी। इस हवाई पट्टी पर नाइट लैंडिंग की सुविधा रहेगी। शुक्रवार की रात में नौ बजे से 10 बजे तक युद्धक विमान राफेल, सुखोई-30 एमकेआई, मिग-29, मिराज-2000, जगुआर, एएन-32, सी-130 जे सुपर हरक्यूलिस, एमआई-17 हेलिकॉप्टर एवं अन्य विमानों ने एक-एक कर उड़ान भरते हुए शक्तिशाली युद्ध एवं आपदा राहत क्षमताओं का प्रदर्शन किया। कमेंट्री के माध्यम से दर्शकों को प्रत्येक विमान की विशिष्टताओं और भूमिकाओं की जानकारी भी दी गई।
वीरों की भूमि रही है शाहजहांपुर की सरजमीं
/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/02/ZHeHH9COQZG9UBOYBmZj.jpeg)
शाहजहांपुर की सरजमीं वीरों की भूमि रही है। यहां के बलिदानी रामप्रसाद बिस्मिल, रोशन सिंह, अशफाक उल्ला खां और देश के दूसरे परमवीर चक्र से सम्मानित नायक जदुनाथ सिंह भी यहां की वीरता की मिसाल हैं। वायु सेना वीरों की भूमि से पाकिस्तानन और चीन को मुंहतोड़ जवाब दे सकेगी।
यह भी पढ़ेंः-
एयर एक्सरसाइजः राफेल, सुखोई और मिराज की गर्जना से दहल उठा आसमान
एयर एक्सरसाइजः पाकिस्तान से तनाव के बीच शााहजहांपुर में वायुसेना का शौर्य प्रदर्शन