Advertisment

एयर एक्सरसाइजः चीन-पाकिस्तान को बलिदानियों की धरती से अब मुंहतोड़ जवाब दे सकती है वायुसेना

वायु सेना अब बलिदानियों की धरती (शाहजहांपुर) से चीन और पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दे सकती है। यहां बनाई गई देश की पहली नाइट लैंडिंग एयर स्ट्रिप गंगा एक्सप्रेसवे पर जलालाबाद में फाइटर प्लेन के एयर एक्सरसाइज में सफल साबित हुई है।

author-image
Akhilesh Sharma
शाहजहांपुर

गंगा एक्सप्रेसवे की हवाई पट्टी से उड़ान भरता लड़ाकू विमानष Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता

भारतीय वायु सेना अब बलिदानियों की धरती शाहजहांपुर से भी चीन और पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दे सकेगी। जलालाबाद तहसील के गांव पीरू में गंगा एक्सप्रेसवे पर पांच किलोमीटर लंबी हवाई पट्टी का निर्माण किया गया है। शुक्रवार को लड़ाकू विमानों की लैंडिंग और टेकआफ करने के लिए एयर एक्सरसाइज की गई। देश के प्रमुख लड़ाकू विमानों को यहां से पहली बार उड़ाकर देखा गया। 

उत्तर प्रदेश में गंगा एक्सप्रेस वे पर यह देश की पहली हवाई पट्टी है जहां रात में भी आपातकालीन स्थिति में विमानों को उतारा या उड़ाया जा सकता है। अभी तक देश में 12 एक्सप्रेसवे ही थे जिनपर फाइटर प्लेन उतर सकते थे। इनमें भी नाइट लैंडिंग सुविधा कहीं नहीं थी। इस हवाई पट्टी पर नाइट लैंडिंग की सुविधा रहेगी। शुक्रवार की रात में नौ बजे से 10 बजे तक युद्धक विमान राफेल, सुखोई-30 एमकेआई, मिग-29, मिराज-2000, जगुआर, एएन-32, सी-130 जे सुपर हरक्यूलिस, एमआई-17 हेलिकॉप्टर एवं अन्य विमानों ने एक-एक कर उड़ान भरते हुए शक्तिशाली युद्ध एवं आपदा राहत क्षमताओं का प्रदर्शन किया। कमेंट्री के माध्यम से दर्शकों को प्रत्येक विमान की विशिष्टताओं और भूमिकाओं की जानकारी भी दी गई।

वीरों की भूमि रही है शाहजहांपुर की सरजमीं

शाहजहांपुर
उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह के साथ वायुसेना अधिकारी। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

शाहजहांपुर की सरजमीं वीरों की भूमि रही है। यहां के बलिदानी रामप्रसाद बिस्मिल, रोशन सिंह, अशफाक उल्ला खां और देश के दूसरे परमवीर चक्र से सम्मानित नायक जदुनाथ सिंह भी यहां की वीरता की मिसाल हैं। वायु सेना वीरों की भूमि से पाकिस्तानन और चीन को मुंहतोड़ जवाब दे सकेगी। 

यह भी पढ़ेंः-

एयर एक्सरसाइजः राफेल, सुखोई और मिराज की गर्जना से दहल उठा आसमान

Advertisment

एयर एक्सरसाइजः पाकिस्तान से तनाव के बीच शााहजहांपुर में वायुसेना का शौर्य प्रदर्शन

मौसम विभाग अलर्टः एक से तीन मई तक धूल भरी आंधी के साथ हल्की बारिश की संभावना, प्रभावित हो सकती है वायुसेना की एयर एक्सरसाइज

Advertisment
Advertisment