/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/02/PflipnA1f0QaQ0SiOx3Z.jpeg)
हवाई पट्टी पर उतरता विमान। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता
गंगा एक्सप्रेसवे पर जलालाबाद में बनी हवाई पट्टी पर भारतीय वायु सेना ने शुक्रवार को फाइटर प्लेन उड़ाकर शौर्य का प्रदर्शन किया। यही नहीं पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनावपूर्ण संबंधों के चलते वायु सेना ने अपने युद्धक विमानों का शक्ति प्रदर्शन करके कई संदेश दिए।
देश के सबसे बड़े गंगाएक्सप्रेस वे पर हवाई पट्टी का निर्माण किया गया है। हवाई पट्टी का शुभारंभ शुक्रवार को वायु सेना की ओर से फाइटर प्लेन उड़ाकर और उनकी लैंडिंग कराके किया गया। इस बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी आना था, लेकिन किसी कारणवश नहीं आ सके। वित्तमंत्री सुरेश खन्ना, केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद, सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर, उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह की मौजूदगी में वायु सेना ने हवाई पट्टी की परख करने के लिए अपने कई फाइटर प्लेन उड़ाए। बरेली के त्रिशूल हवाई अड्डे से वायु सेना जिन फाइटर प्लेनों के साथ पहुंची वह दुनिया में वायु सेना के इतिहास में महारथ हासिल कहे जाते हैं। एक तरफ पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान से संबंध तनाव भरे चल रहे हैं। वहीं इस दौरान गंगा एक्सप्रेसवे की हवाई पट्टी से युद्धक विमानों के शौर्य का प्रदर्शन बड़ा संदेश भी देता है। दोपहर 12 बजे के बाद एयर शो के दौरान राफेल, सुखोई-30 एमकेआई, मिग-29, मिराज-2000, जगुआर, एएन-32, सी-130 जे सुपर हरक्यूलिस और एमआई-17 हेलिकॉप्टर जैसे विमानों ने अलग-अलग फॉर्मेशन में उड़ान भरते हुए युद्ध क्षमता और आपदा राहत की भूमिका का जीवंत प्रदर्शन किया।
पचास हजार से अधिक लोगों ने देखा एयर शो
/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/02/SGiM2LsE2qp45sdkxajZ.jpeg)
जलालाबाद क्षेत्र में हवाई पट्टी पर युद्धक विमानों के प्रदर्शन को इलाके के करीब पचास हजार से अधिक लोगों ने देखा होगा। हवाई पट्टी के आसपास ही पांच से दस किलोमीटर के दायरे में करीब 20 गांव है। हर कोई विमानों की उड़ान देखने के लिए उत्सुक था। कड़ी सुरक्षा और नाकेबंदी के बाद भी लोगों ने एयर शो को देखा।
यह भी पढ़ेंः-
Ganga Expressway: हवाई पट्टी पर एयर शो हुआ फ्लाप, भूखे-प्यासे लौटे स्कूली बच्चे
वायु वीरों की कलाबाज़ियों से गूंजा आसमान, फाइटर प्लेन देख रोमांचित हुए बच्चे