/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/02/YvlCywRknG8XLwXBoHrl.jpeg)
हेलीकाप्टर से आपात स्थिति में रस्से के सहारे उतरने का प्रदर्शन करते वायु सैनिक। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता
गंगा एक्सप्रेसवे पर शुक्रवार को इतिहास रच दिया गया, जब भारतीय वायुसेना के आधुनिक लड़ाकू विमानों ने पहली बार शाहजहांपुर की धरती पर गर्जना करते हुए उड़ानें भरीं। ग्राम पीरू के निकट स्थित हवाई पट्टी पर आयोजित इस भव्य एयर शो में देश की रक्षा शक्ति और सैन्य कौशल का प्रदर्शन किया गया।
एयर शो के दौरान राफेल, सुखोई-30 एमकेआई, मिग-29, मिराज-2000, जगुआर, एएन-32, सी-130 जे सुपर हरक्यूलिस और एमआई-17 हेलिकॉप्टर जैसे विमानों ने अलग-अलग फॉर्मेशन में उड़ान भरते हुए युद्ध क्षमता और आपदा राहत की भूमिका का जीवंत प्रदर्शन किया। प्रत्येक विमान की खासियतों को दर्शकों तक पहुँचाने के लिए मैदान में लाइव कमेंट्री की व्यवस्था की गई थी।
स्कूलों के बच्चों को देखने को नहीं मिला नजारा
/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/02/Hp9FTpktupzAwxBFZLMi.jpeg)
शो को देखने के लिए जिले के विभिन्न स्कूलों से बच्चे, शिक्षकों के साथ पहुंचे थे। लेकिन जहां विमानों ने करतब दिखाए वहां बच्चों को बुलाया ही नहीं गया। बच्चे दो किलो मीटर दूर विमानों के करतब का इंतजार करते रहे, सुबह नौ बजे से दोपहर दो बजे तक बच्चे भूखे प्यास परेशान थे। पानी और खाने तक की व्यवस्था नहीं की गई। आखिरकार बच्चे वापस लौट गए। जबकि जहां वीवीआईपी मौजूद रहे वहां करतब दिखाए जाते रहे।
गंगा एक्सप्रेसवे बनेगा राष्ट्रीय सुरक्षा की रीढ़
/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/02/k9GfUzn2uJzVuPU9Rbrh.jpeg)
594 किलोमीटर लंबा गंगा एक्सप्रेसवे मेरठ से प्रयागराज तक प्रदेश की जीवन रेखा बनने की दिशा में अग्रसर है। इस पर बनी 3.5 किलोमीटर लंबी हवाई पट्टी भारतीय वायुसेना के विमानों के इमरजेंसी ऑपरेशन के लिए समर्पित है।
सरकार की योजना के अनुसार, नवंबर 2025 तक एक्सप्रेसवे को जनता को समर्पित कर दिया जाएगा।
जनता बोली - गर्व हुआ ऐसा आयोजन देखकर
कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने बताया कि पहली बार इतने नजदीक से वायुसेना के विमान देखना रोमांचकारी अनुभव था। बच्चों में भी देशभक्ति की भावना देखने को मिली। यह आयोजन शाहजहांपुर के लिए ऐतिहासिक और प्रेरणादायक क्षण साबित हुआ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री मा. सुरेश कुमार खन्ना रहे। उनके साथ सहकारिता राज्य मंत्री जे.पी.एस. राठौर, केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद, सांसद अरुण सागर, महापौर अर्चना वर्मा समेत तमाम विधायक और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। प्रशासन की ओर से मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह, मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल, डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह, एसपी राजेश द्विवेदी सहित सभी वरिष्ठ अधिकारी कार्यक्रम में मौजूद रहे।
यह भी पढ़ेंः-
एयर एक्सरसाइजः पाकिस्तान से तनाव के बीच शााहजहांपुर में वायुसेना का शौर्य प्रदर्शन
Ganga Expressway: हवाई पट्टी पर एयर शो हुआ फ्लाप, भूखे-प्यासे लौटे स्कूली बच्चे
वायु वीरों की कलाबाज़ियों से गूंजा आसमान, फाइटर प्लेन देख रोमांचित हुए बच्चे