/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/24/1axWSN9cuWvxXIbnACrR.jpeg)
अल्हागंज में बदहाल पड़ी रोडवेज बस अड्डा Photograph: ( वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर,वाईबीएनसंवाददाता
जनपद के अल्हागंज बरेली-फर्रुखाबाद हाईवे पर स्थित अल्हागंज रोडवेज बस स्टेशन अब केवल नाम मात्र का रह गया है। यहां न तो बसें रुकती हैं और न ही यात्रियों के लिए कोई मूलभूत सुविधा उपलब्ध है। अधिकांश लंबी दूरी की रोडवेज बसें हाईवे के बाइपास से होकर निकल जाती हैं, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है।दूरदराज के गांवों से आने वाले लोग जब स्टेशन पहुंचते हैं, तो उन्हें वीरान माहौल देखने को मिलता है। स्टेशन पर न तो कोई बस रुकती है और न ही वहां यात्रियों की भीड़ दिखाई देती है। ऐसे में उन्हें मजबूरी में हाईवे पर जाकर बसों का इंतजार करना पड़ता है, चाहे मौसम कैसा भी हो। सर्दी, गर्मी और बरसात में खुले आसमान के नीचे इंतजार करना बुजुर्गों, महिलाओं और बच्चों के लिए किसी मुसीबत से कम नहीं होता।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/24/ERer6kpNlGpFB89GinGL.jpeg)
स्टेशन की हालत इतनी खराब है कि वहां न तो साफ-सफाई है और न ही रोशनी की व्यवस्था। यात्रियों के बैठने के लिए बेंच तक नहीं लगी हैं। स्टेशन परिसर में अब अतिक्रमण हो गया है और अहाते में पुराने, कबाड़ हो चुके वाहन खड़े हैं, जिससे स्टेशन की उपयोगिता लगभग समाप्त हो गई है।
स्थानीय लोगों और जनप्रतिनिधियों ने कई बार जिलाधिकारी से बसों को स्टेशन पर रुकवाने की मांग की है। चेयरमैन शिवानी वर्मा समेत अन्य लोगों ने पिछले वर्ष भी इस मुद्दे को उठाया था। कुछ समय तक शाहजहांपुर और फर्रुखाबाद डिपो की बसें स्टेशन से यात्रियों को लेकर चलती रहीं, लेकिन अब यह व्यवस्था भी बंद हो चुकी है।
स्थानीय लोगों की मांग है कि रोडवेज प्रशासन अल्हागंज स्टेशन पर बसों के ठहराव को अनिवार्य करे और स्टेशन की हालत सुधारने के लिए तत्काल कदम उठाए, ताकि यात्रियों को राहत मिल सके।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/24/6Do7jhJOm9L8jyLetw2m.jpg)
शाहजहांपुर के अल्हागंज रोडवेज की हालत बहुत खराब है। लम्बी दूरी की बसें सीधे हाइवे से निकल जाती हैं, जिससे यात्रियों को काफी परेशानी होती है। उन्हें धूप में बसों का इंतजार करना पड़ता है और बारिश के मौसम में रोडवेज की हालत तालाब जैसी हो जाती है।किसान कल्याण छात्र सभा के जिला अध्यक्ष सपन शर्मा ने इस मुद्दे को उठाया है और प्रशासन से अल्हागंज रोडवेज की हालत सुधारने की मांग की है। उन्होंने कहा कि अगर इस ओर ध्यान नहीं दिया गया तो यात्रियों को और अधिक परेशानी का सामना करना पड़ेगा।यह एक गंभीर मुद्दा है जिस पर प्रशासन को तुरंत ध्यान देने की आवश्यकता है। अल्हागंज रोडवेज की हालत सुधारने से न केवल यात्रियों को राहत मिलेगी, बल्कि क्षेत्र के विकास में भी मदद मिलेगी।
.......................किसान कल्याण छात्र सभा के जिला अध्यक्ष सपन शर्मा(:अल्हागंज)
यह भी पढ़ें:
Murder: शाहजहांपुर में लखीमपुर खीरी के युवक की हत्या, पुलिस बता रही अवैध संबंधों का मामला