Advertisment

Shahjahanpur News :अल्हागंज रोडवेज स्टेशन बना दिखावटी, बसें बाइपास से होकर गुजर रहीं

अल्हागंज। बरेली-फर्रुखाबाद हाईवे के किनारे बना रोडवेज स्टेशन सिर्फ दिखावटी बन गया है। लंबी दूरी की अधिकांश बसें सीधे हाईवे के बाइपास से आगे निकल जाती हैं। यात्रियों को सर्दी, गर्मी और बरसात में मौसम की मार सहते हुए हाईवे पर बसों का इंतजार करना होता है।

author-image
Harsh Yadav
एडिट
अल्हागंज में बदहाल पड़ी रोडवेज बस अड्डा

अल्हागंज में बदहाल पड़ी रोडवेज बस अड्डा Photograph: ( वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर,वाईबीएनसंवाददाता

जनपद के अल्हागंज  बरेली-फर्रुखाबाद हाईवे पर स्थित अल्हागंज रोडवेज बस स्टेशन अब केवल नाम मात्र का रह गया है। यहां न तो बसें रुकती हैं और न ही यात्रियों के लिए कोई मूलभूत सुविधा उपलब्ध है। अधिकांश लंबी दूरी की रोडवेज बसें हाईवे के बाइपास से होकर निकल जाती हैं, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है।दूरदराज के गांवों से आने वाले लोग जब स्टेशन पहुंचते हैं, तो उन्हें वीरान माहौल देखने को मिलता है। स्टेशन पर न तो कोई बस रुकती है और न ही वहां यात्रियों की भीड़ दिखाई देती है। ऐसे में उन्हें मजबूरी में हाईवे पर जाकर बसों का इंतजार करना पड़ता है, चाहे मौसम कैसा भी हो। सर्दी, गर्मी और बरसात में खुले आसमान के नीचे इंतजार करना बुजुर्गों, महिलाओं और बच्चों के लिए किसी मुसीबत से कम नहीं होता।

अल्हागंज में बदहाल पड़ी रोडवेज बस अड्डा
अल्हागंज में बदहाल पड़ी रोडवेज बस अड्डा Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क )


स्टेशन की हालत इतनी खराब है कि वहां न तो साफ-सफाई है और न ही रोशनी की व्यवस्था। यात्रियों के बैठने के लिए बेंच तक नहीं लगी हैं। स्टेशन परिसर में अब अतिक्रमण हो गया है और अहाते में पुराने, कबाड़ हो चुके वाहन खड़े हैं, जिससे स्टेशन की उपयोगिता लगभग समाप्त हो गई है।
स्थानीय लोगों और जनप्रतिनिधियों ने कई बार जिलाधिकारी से बसों को स्टेशन पर रुकवाने की मांग की है। चेयरमैन शिवानी वर्मा समेत अन्य लोगों ने पिछले वर्ष भी इस मुद्दे को उठाया था। कुछ समय तक शाहजहांपुर और फर्रुखाबाद डिपो की बसें स्टेशन से यात्रियों को लेकर चलती रहीं, लेकिन अब यह व्यवस्था भी बंद हो चुकी है।
स्थानीय लोगों की मांग है कि रोडवेज प्रशासन अल्हागंज स्टेशन पर बसों के ठहराव को अनिवार्य करे और स्टेशन की हालत सुधारने के लिए तत्काल कदम उठाए, ताकि यात्रियों को राहत मिल सके।

किसान कल्याण छात्र सभा के जिला अध्यक्ष सपन शर्मा
किसान कल्याण छात्र सभा के जिला अध्यक्ष सपन शर्मा Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क )

Advertisment

शाहजहांपुर के अल्हागंज रोडवेज की हालत बहुत खराब है। लम्बी दूरी की बसें सीधे हाइवे से निकल जाती हैं, जिससे यात्रियों को काफी परेशानी होती है। उन्हें धूप में बसों का इंतजार करना पड़ता है और बारिश के मौसम में रोडवेज की हालत तालाब जैसी हो जाती है।किसान कल्याण छात्र सभा के जिला अध्यक्ष सपन शर्मा ने इस मुद्दे को उठाया है और प्रशासन से अल्हागंज रोडवेज की हालत सुधारने की मांग की है। उन्होंने कहा कि अगर इस ओर ध्यान नहीं दिया गया तो यात्रियों को और अधिक परेशानी का सामना करना पड़ेगा।यह एक गंभीर मुद्दा है जिस पर प्रशासन को तुरंत ध्यान देने की आवश्यकता है। अल्हागंज रोडवेज की हालत सुधारने से न केवल यात्रियों को राहत मिलेगी, बल्कि क्षेत्र के विकास में भी मदद मिलेगी।

                                  .......................किसान कल्याण छात्र सभा के जिला अध्यक्ष सपन शर्मा(:अल्हागंज)

यह भी पढ़ें:

Shahjahanpur News: शाहजहांपुर पुलिस लाइन में परिवार परामर्श केंद्र का आयोजन, एक दंपति को सुलह के बाद किया गया विदा
Advertisment

Shahjahanpur News: 25 मई को शाहजहांपुर में सजेगा कवि सम्मेलन मंच: 'सजल स्वर्णाक्षरा' का होगा भव्य विमोचन व सम्मान समारोह

Shahjahanpur News : शाहजहांपुर में दर्दनाक सड़क हादसा: ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर से पिता-पुत्र की मौत, दो घायल

Murder: शाहजहांपुर में लखीमपुर खीरी के युवक की हत्या, पुलिस बता रही अवैध संबंधों का मामला

Advertisment
Advertisment