Advertisment

Shahjahanpur News : शाहजहांपुर में दर्दनाक सड़क हादसा: ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर से पिता-पुत्र की मौत, दो घायल

शाहजहांपुर के सेहरामऊ दक्षिणी में भरगवां गांव के नजदीक ट्रैक्टर ट्रॉली की टक्कर की बाइक में टक्कर लग गई। हादसे में बाइक पर सवार युवक और उसके सात वर्षीय बेटे की मौत हो गई। जबकि दो रिश्तेदार गंभीर रूप से घायल हो गए। चारों एक ही बाइक पर सवार थे।

author-image
Harsh Yadav
मृतक पिता-पुत्र का फाइल फोटो

मृतक पिता-पुत्र का फाइल फोटो Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुरवाईबीएनसंवाददाता 

Advertisment

जनपद के सेहरामऊ दक्षिणी थाना क्षेत्र में एक भीषण सड़क हादसे में पिता और बेटे की मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा भरगवां गांव के पास गुरुवार देर रात हुआ, जब चार लोग एक ही बाइक पर सवार होकर लौट रहे थे और उनकी बाइक को ट्रैक्टर-ट्रॉली ने जोरदार टक्कर मार दी।जानकारी के अनुसार, चौक कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला मौजमपुर निवासी 32 वर्षीय राजीव गुप्ता अपने 7 वर्षीय बेटे श्रेयस के साथ सेहरामऊ दक्षिणी के भरगवां गांव में एक शादी समारोह में शामिल होने गए थे। शादी में उनके रिश्तेदार अभिषेक और रामदेव, जो हरदोई जिले के पाली क्षेत्र के निवासी हैं, उनसे मिले। रात लगभग 11:30 बजे चारों एक ही बाइक पर सवार होकर लौट रहे थे, तभी भरगवां गांव के पास अचानक एक ट्रैक्टर-ट्रॉली ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी।

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि राजीव गुप्ता और उनके बेटे श्रेयस की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, अभिषेक और रामदेव गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया।इस दर्दनाक हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। राजीव गुप्ता और उनके मासूम बेटे की असामयिक मौत से पूरे मोहल्ले में शोक की लहर फैल गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों की मानें तो ट्रैक्टर-ट्रॉली की लापरवाही के चलते यह हादसा हुआ। पुलिस ट्रैक्टर चालक की तलाश में जुटी हुई है।यह हादसा एक बार फिर सड़क सुरक्षा और ट्रैफिक नियमों के पालन की गंभीरता को उजागर करता है। चार लोगों का एक बाइक पर सफर करना और भारी वाहन की तेज रफ्तार मिलकर एक परिवार की खुशियां छीन ले गईं।

यह भी पढ़ें:

Advertisment

World Turtle Day: जानिए- शाहजहांपुर की दो खास बस्तियों की कहानी, पहरूआ में ग्रामीण पाल रहे ‘ कछुए’, फिरोजपुर में बन रही हैचरी

सपा युवजन सभा में शाहजहांपुर के दो युवाओं को बड़ी जिम्मेदारी, पार्थ प्रदेश उपाध्यक्ष और आकाश जिलाध्यक्ष नियुक्त

सपा नेता बोले– 'मैं बेगुनाह हूँ', युवक पर जानलेवा हमला, छह पर केस दर्ज

Advertisment

Shahjahanpur News : शाहजहांपुर में सट्टे के आरोपी को महिलाओं ने भगाया, पुलिस से की अभद्रता

Advertisment

Advertisment
Advertisment