Advertisment

शाहजहांपुर मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर-व्यापारी विवाद में जमकर हंगामा, मारपीट के बाद डॉक्टर ने मांगी माफी

शाहजहांपुर मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर और व्यापारी के बीच मामूली टकराव मारपीट और सड़क जाम तक पहुंच गया। भाजपा नेताओं की पहल पर समझौता हुआ, डॉक्टर ने सार्वजनिक माफी मांगी।

author-image
Harsh Yadav
rajkmal

भाजपा नेता राजकमल वाजपेयी Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता । राजकीय मेडिकल कॉलेज में शनिवार को एक डॉक्टर और व्यापारी के बीच हुए विवाद ने बड़ा रूप ले लिया। मोहल्ला अजीजगंज निवासी और पूर्व भाजपा नगर संयोजक प्रभात गुप्ता अपनी मां की रिपोर्ट लेने मेडिकल कॉलेज पहुंचे थे। पार्किंग क्षेत्र में बाइक से गुजरते समय उनकी बाइक हल्के से एक डॉक्टर से टकरा गई। आरोप है कि डॉक्टर ने गाली-गलौज शुरू कर दी। प्रभात ने मामले को शांत करते हुए रिपोर्ट लेकर चले गए लेकिन बाहर निकलते समय डॉक्टर और उनके साथियों ने कथित रूप से प्रभात की पिटाई कर दी। इस दौरान उनकी सोने की चेन गिर गई और जान से मारने की धमकी भी दी गई।

घटना के बाद प्रभात गुप्ता के समर्थन में बड़ी संख्या में लोग मेडिकल कॉलेज पहुंचे और पहले ओपीडी गेट पर धरना दिया फिर मुख्य सड़क पर आकर जाम लगा दिया। जाम के चलते करीब 20-25 मिनट तक यातायात बाधित रहा और वाहन चालक धूप में परेशान होते रहे। मौके पर चौक कोतवाली इंस्पेक्टर अश्वनी सिंह फोर्स के साथ पहुंचे और लोगों को समझाने की कोशिश की, लेकिन प्रदर्शनकारी नहीं माने। स्थिति को शांत करने के लिए भाजपा नेता राजकमल वाजपेयी मौके पर पहुंचे और कार्रवाई का आश्वासन देकर जाम खुलवाया। इसके बाद मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. राजेश कुमार के कार्यालय में वार्ता हुई, जिसमें तय हुआ कि डॉक्टर को उसी स्थान पर माफी मांगनी होगी, जहां मारपीट हुई थी। तय समय पर डॉक्टर ने प्रभात गुप्ता से माफी मांगी और दोनों पक्षों में समझौता हो गया। प्राचार्य डॉ. राजेश कुमार ने बताया कि विभागीय जांच कराई जाएगी ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।


यह भी पढ़ें:-

विश्व हिंदू परिषद ने शाहजहांपुर में लव जिहाद और धर्मांतरण के खिलाफ नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन

Advertisment

International Chess Day: शतरंज से क्‍या सीखा, बता रहे हैं शाहजहांपुर के ये खिलाड़ी, छोटी उम्र से मनवा रहे लोहा

इन स्कूलों पर गिरी गाज! शाहजहांपुर में बिना मान्यता चल रहे स्कूलों की बड़ी लिस्ट जारी- दोबारा खुले तो भरना होगा 1 लाख जुर्माना

Shahjahanpur News: कूड़े में दबी हकीकत, मगर आंकड़ों में चमका शाहजहांपुर नगर निगम

Advertisment
Advertisment