/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/26/in-the-footage-the-accused-are-seen-2025-07-26-16-33-59.jpg)
फुटेज में आरोपी तमंचा लिए दिखते हैं। वाईबीएन नेटवर्क
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता ।जनपद में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। थाना सदर बाजार क्षेत्र के आवास विकास कॉलोनी निवासी अधिवक्ता आदित्य गंगवार ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर जान से मारने की धमकी और फायरिंग की शिकायत की है। घटना 24 जुलाई की है, जब अधिवक्ता आदित्य एक ढाबे पर गए थे। वहां कुछ लोगों से मामूली बात पर विवाद हो गया, जो गाली-गलौज तक पहुँच गया।
अधिवक्ता के अनुसार, कहासुनी के बाद वह ढाबे से चले गए। इसके कुछ समय बाद आरोपित पांच लोग हथियारों से लैस होकर अधिवक्ता को ढूंढते हुए दोबारा उसी ढाबे पर पहुंचे। अधिवक्ता के न मिलने पर उन्होंने पास ही स्थित एक शराब ठेके का रुख किया और वहीं शराब पीने लगे।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/26/6061904790352414111-2025-07-26-16-34-39.jpg)
सबसे गंभीर बात यह रही कि इस दौरान एक आरोपी ने शराब खरीदते समय खुलेआम तमंचा निकालकर ठेके के काउंटर तक लाकर वहां काम कर रहे लोगों को डराया-धमकाया। यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि कैसे आरोपी न केवल हथियार लहराते हैं, बल्कि ठेके पर काम करने वालों को भी डराने की कोशिश करते हैं।
अधिवक्ता ने अपने प्रार्थना पत्र में कहा है कि आरोपियों ने जान से मारने की धमकी दी और ढाबे पर फायरिंग भी की। उन्होंने पुलिस से सुरक्षा प्रदान करने और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सीसीटीवी फुटेज की सहायता से आरोपियों की पहचान की जा रही है। क्षेत्र में इस घटना के बाद दहशत का माहौल है, वहीं पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
यह भी पढ़ें:-
विश्व हिंदू परिषद ने शाहजहांपुर में लव जिहाद और धर्मांतरण के खिलाफ नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन
Shahjahanpur News: कूड़े में दबी हकीकत, मगर आंकड़ों में चमका शाहजहांपुर नगर निगम