/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/26/seeing-a-young-man-and-woman-together-2025-11-26-13-44-56.jpeg)
बरेली मोड़ पर युवक-युवती को रोककर स्थानीय संगठन ने किया हंगामा Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर वाईबीएन नेटवर्क। शाहजहांपुर शहर के बरेली मोड़ क्षेत्र में मंगलवार एक युवक युवती को साथ घूमते देख स्थानीय संगठन के कार्यकर्ताओं ने उन्हें रोक लिया और पूछताछ शुरू कर दी। इस दौरान युवक के मोबाइल में कथित रूप से युवती से संबंधित आपत्तिजनक वीडियो होने का दावा किया गया। यह आरोप सामने आते ही मौके पर अफरा तफरी मच गई।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/26/seeing-a-young-man-and-woman-together-2025-11-26-13-46-46.jpeg)
सूचना पर पहुंचे परिजन घटनास्थल पर हंगामा
वीडियो की सूचना स्थानीय लोगों ने युवती के परिवार को दी। कुछ ही देर में युवती की मां, पिता और अन्य रिश्तेदार मौके पर पहुँच गए। परिजनों ने युवक से पूछताछ की, जिसके दौरान तनाव बढ़ गया। आरोपों को लेकर गुस्साए परिजनों ने युवक को चप्पलों से मारने की कोशिश की। बताया जा रहा है कि युवक उचौलिया क्षेत्र का रहने वाला है, जबकि युवती शहर कोतवाली क्षेत्र की निवासी है।
पुलिस ने स्थिति संभाली, मोबाइल की जांच होगी
स्थिति बिगड़ती देख पुलिस टीम मौके पर पहुँची और भीड़ को शांत कराया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मोबाइल फोन में मौजूद वीडियो की सत्यता की जांच कराई जाएगी। साथ ही, सोशल मीडिया पर वायरल होने का दावा किए जा रहे क्लिप्स की भी तकनीकी जांच की जाएगी।
कानूनी कार्रवाई की तैयारी
पुलिस ने बताया कि मामले में दोनों पक्षों से पूछताछ हो रही है। वीडियो सही पाया जाता है तो उसके आधार पर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल, युवक और युवती दोनों को पुलिस की सुरक्षा में बयान दर्ज कराए जा रहे हैं। अधिकारियों का कहना है कि बिना सत्यापन आपत्तिजनक सामग्री को फैलाने वालों पर भी कार्रवाई संभव है।
यह भी पढ़ें
शाहजहांपुर पुलिस ने 600 किरायेदारों के दस्तावेज जुटाए गए पुलिस का ऑपरेशन भरोसा शुरू
अयोध्या धाम में धर्म ध्वजारोहण के साथ शाहजहांपुर हनुमत धाम भी जगमगाया, जयघोषों से गूंजा शहर
शाहजहांपुर विधानसभा क्षेत्रों में मतदाता सूची का डिजिटाइजेशन तेज़, 30 नवंबर तक पूरा होगा कार्य
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)