/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/25/filling-out-calculation-form-2025-11-25-18-20-00.jpeg)
शाहजहांपुर विधानसभा क्षेत्रों में मतदाता सूची का डिजिटाइजेशन तेज़, 30 नवंबर तक पूरा होगा कार्य बूथ नंबर 302,|303 Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर वाईबीएन नेटवर्क। शाहजहांपुर 25 नवंबर। अर्हता तिथि 01 जनवरी 2026 के आधार पर निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम 2025 में जिले के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में कैंप लगाकर मतदाताओं के गणना प्रपत्र भरवाए जा रहे हैं। बूथ लेवल अधिकारी BLO घर घर जाकर यह प्रपत्र वितरित कर रहे हैं और प्राप्त करने के बाद इन्हें बीएलओ ऐप पर डिजिटाइज किया जा रहा है।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/25/filling-out-calculation-form-2025-11-25-18-07-58.jpeg)
पूर्ण पारदर्शिता और दक्षता पर जोर
चुनाव संबंधी कार्यों में पारदर्शिता, समयबद्धता और जनहित को सर्वोपरि रखते हुए कर्मचारी सक्रियता से कार्य कर रहे हैं। बीएलओ द्वारा प्रपत्रों का पूरा डिजिटाइजेशन समय पर करने पर विशेष बल दिया जा रहा है। जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि कोई प्रपत्र लंबित न रहे और हर प्राप्त फॉर्म का उसी दिन डिजिटाइजेशन सुनिश्चित किया जाए।
30 नवंबर तक हर हाल में पूरा होगा कार्य
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/25/filling-out-calculation-form-2025-11-25-18-12-30.jpeg)
जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने निर्देश दिया कि हर बीएलओ प्रतिदिन प्राप्त प्रपत्रों का तत्काल डिजिटाइजेशन करें। सुपरवाइजर 10% प्रतिदिन की दर से डिजिटाइजेशन व कलेक्शन की निगरानी करें। 30 नवंबर तक सभी प्रपत्र प्राप्त कर उनका डिजिटाइजेशन पूरा कर दिया जाए।
जनता से सहयोग की अपील
जिलाधिकारी ने जनता से अपील की है कि जिन लोगों को फॉर्म उपलब्ध करा दिए गए हैं, वे उन्हें सही जानकारी के साथ भरकर जल्द जमा करें, ताकि उनका नाम मतदाता सूची में जुड़ सके और किसी का नाम छूटने की संभावना न रहे।
उत्कृष्ट बीएलओ होंगे पुरस्कृत
जिले में उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ को 26 नवंबर को लॉटरी प्रणाली के माध्यम से सम्मानित किया जाएगा। यह प्रोत्साहन मतदान सूची कार्यों की गुणवत्ता और समयबद्धता को बढ़ाने का प्रयास है।
शाहजहांपुर में मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य पूरी तेजी और पारदर्शिता के साथ चल रहा है। जिला प्रशासन का लक्ष्य है कि हर पात्र व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में शामिल हो सके और यह कार्य निर्धारित समय सीमा में पूरी तरह डिजिटाइज हो जाए।
यह भी पड़ें
शाहजहांपुर में स्टेट हाईवे पर युवक की संदिग्ध मौत, पत्नी बोली- हादसा नहीं पुरानी साजिश निकली है
पुलिसिंग की परख को शाहजहांपुर एसपी ने आधी रात को लिया रिस्पॉन्स टाइम टेस्ट
शाहजहांपुर में नेशनल हाइवे पर सीएनजी गैस लीक आधे घंटे तक रूका यातायात, बड़ा हादसा टला
शाहजहांपुर में फिर हमला चाइनीज मांझे का छात्र गंभीर घायल, मौतों के बाद भी नहीं थम रही बिक्री
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)