/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/26/appealed-to-owners-to-make-verification-mandatory-2025-11-26-11-17-01.jpeg)
शाहजहांपुर पुलिस ने 600 किरायेदारों के दस्तावेज जुटाए गए पुलिस का ऑपरेशन भरोसा शुरू Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर वाईबीएन नेटवर्क। शाहजहांपुर में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए पुलिस ने ‘ऑपरेशन भरोसा’ अभियान की शुरुआत की है। इस अभियान के तहत शहरभर में किरायेदारों की पहचान और दस्तावेजों का सत्यापन किया जा रहा है। पुलिस ने अब तक 600 से अधिक किरायेदारों के दस्तावेज जुटाकर जांच के लिए भेज दिए हैं।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/26/appealed-to-owners-to-make-verification-mandatory-2025-11-26-11-18-53.jpeg)
घर-घर जाकर की पूछताछ
अभियान के तहत पुलिस टीमों ने घर-घर जाकर किरायेदारों से मिलकर उनकी जानकारी एकत्र की। मकान मालिकों से किरायेदारी का रिकॉर्ड, पहचानपत्र, पता और रहने की अवधि की जानकारी ली गई। पुलिस ने दस्तावेजों की जांच की तथा संदेह होने पर तत्काल कार्रवाई की तैयारी भी की गई।
दिल्ली विस्फोट के बाद बढ़ी सतर्कता
हाल ही में दिल्ली में हुए विस्फोट के बाद सुरक्षा एजेंसियां विशेष सतर्क हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए जिले में व्यापक स्तर पर निगरानी और चेकिंग बढ़ाई गई है। एसपी राजेश द्विवेदी लगातार पैदल गश्त कर रहे हैं और शहर के होटल, ढाबे, हॉस्टल, गेस्ट हाउस एवं भीड़भाड़ वाले सार्वजनिक स्थानों पर सघन चेकिंग की जा रही है।
रुकावट आने पर होगी कार्रवाई
एसपी द्विवेदी ने बताया कि सभी किरायेदारों के दस्तावेज जांच के लिए भेजे गए हैं। यदि किसी व्यक्ति के दस्तावेज संदिग्ध पाए जाते हैं या जानकारी में कोई कमी मिलती है, तो नियमानुसार कठोर कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने स्पष्ट किया कि दस्तावेज जमा कराने में लापरवाही सुरक्षा के लिए खतरा बन सकती है।
मकान मालिकों से अपील
एसपी ने शहरवासियों, खासकर मकान मालिकों से अपील की है कि किसी भी व्यक्ति को घर किराए पर देने से पहले पुलिस से उसका सत्यापन अवश्य कराएं। सत्यापन से न सिर्फ सुरक्षा सुनिश्चित होती है, बल्कि अपराधों को रोकने में भी बड़ी मदद मिलती है। पुलिस ने चेतावनी देते हुए कहा कि भविष्य में बिना सत्यापन किराए पर घर देने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई हो सकती है।
यह भी पढ़ें
अयोध्या धाम में धर्म ध्वजारोहण के साथ शाहजहांपुर हनुमत धाम भी जगमगाया, जयघोषों से गूंजा शहर
शाहजहांपुर विधानसभा क्षेत्रों में मतदाता सूची का डिजिटाइजेशन तेज़, 30 नवंबर तक पूरा होगा कार्य
शाहजहांपुर में एक मिनट में बाइक चोरी चाबी लगाकर ले उड़ा युवक, CCTV में कैद वारदात
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)