Advertisment

अयोध्या धाम में धर्म ध्वजारोहण के साथ शाहजहांपुर हनुमत धाम भी जगमगाया, जयघोषों से गूंजा शहर

अयोध्या में अभिजीत मुहूर्त पर हुए राम मंदिर धर्म ध्वजारोहण के साथ शाहजहांपुर के हनुमत धाम में भी भव्य आयोजन हुआ। सुंदरकांड, हवन, ध्वज पूजन और जयघोषों के बीच मंदिर परिसर जगमगा उठा। हनुमत धाम का माहौल भक्तिभाव से सराबोर रहा।

author-image
Narendra Yadav
अयोध्या के रामजन्मभूमि मंदिर में धर्म ध्वजा आरोहण के उपलक्ष्य में हनुमतधाम में पताका लगाने के लिए जाते हनुमतधाम मंदिर समिति अध्यक्ष विेनोद अग्रवाल, चंद्रशेखर खन्ना धीरू भैया आदि

अयोध्या के रामजन्मभूमि मंदिर में धर्म ध्वजा आरोहण के उपलक्ष्य में हनुमतधाम में पताका लगाने के लिए जाते हनुमतधाम मंदिर समिति अध्यक्ष विेनोद अग्रवाल, चंद्रशेखर खन्ना धीरू भैया आदि Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाताः अयोध्या धाम में मंगलवार को अभिजीत मुहूर्त में हुए ऐतिहासिक धर्म ध्वजारोहण के साथ ही उसका आध्यात्मिक प्रतिबिंब शाहजहांपुर के हनुमत धाम में भी दिखाई दिया। यहां हुए सुंदरकांड, ध्वज पूजन, हवन और जयघोषों ने पूरे वातावरण को राममय कर दिया। ऐसा लगा मानो अयोध्या और शाहजहांपुर की आध्यात्मिक ध्वनि एक हो गई हो, एक ओर भगवान श्री राम का जन्मस्थान और दूसरी ओर उनके परम भक्त महाबली हनुमान का पावन धाम।

सुबह सुंदरकांड पाठ से शुरू हुआ पावन आयोजन

मंगलवार सुबह हनुमत धाम में भक्तों ने सामूहिक रूप से सुंदरकांड का पाठ किया। मंत्रोच्चार से पूरा वातावरण गूंज उठा। पाठ के बाद गर्भगृह स्थित राम दरबार के समक्ष विधिवत ध्वज पूजन हुआ, जिसमें भक्तों ने पूर्ण श्रद्धा से भाग लिया। 

शंखध्वनि के बीच हुआ धर्म ध्वजारोहण

हनुमतधाम में धर्मध्वजा स्थापित करने के लिए जाते मंदिर समिति अध्यक्ष विनोद अग्रवाल व चंद्र शेखर खन्ना धीरू
हनुमतधाम में धर्मध्वजा स्थापित करने के लिए जाते मंदिर समिति अध्यक्ष विनोद अग्रवाल व चंद्र शेखर खन्ना धीरू Photograph: (वाईबीएन)

पूजन के बाद शंखध्वनि और "जय श्री रामजय हनुमान" के जयघोषों के बीच धर्म ध्वज शिखर पर आरोहित हुआ। इसी क्षण मंदिर परिसर दिव्य प्रकाश से नहा उठा। भक्तों ने हवन में आहुतियां डालकर राष्ट्र, धर्म और लोककल्याण की कामना की। इसके बाद भंडारे के प्रसाद ने श्रद्धालुओं के मन को परिपूर्ण कर दिया।

Advertisment

भक्तिरस से सराबोर हनुमत धाम, समिति ने निभाई अहम भूमिका

हनुमतधाम में धर्मध्वजा लगाने के लिए जाते चंद्रशेखर खन्ना धीरू व मंदिर समिति अध्यक्ष विनोद खन्ना
हनुमतधाम में धर्मध्वजा लगाने के लिए जाते चंद्रशेखर खन्ना धीरू व मंदिर समिति अध्यक्ष विनोद खन्ना Photograph: (वाईबीएन)

संपूर्ण आयोजन में मंदिर समिति के अध्यक्ष विनोद अग्रवाल, चंद्रशेखर खन्नाधीरूभैया, जयप्रकाशवाजपेई, पुजारी हरिओमबाजपेई, अमर बाजपेई, हर्ष, राजीव कपूर और डॉ. अनिल का योगदान विशेष रहा। ध्वज लेकर जब समिति के सदस्यों ने जय घोष करते हुए शिखर की ओर बढ़ना शुरू किया, तो भक्तों में अनुपम उत्साह उमड़ पड़ा।

अयोध्या के साथ आध्यात्मिक समरसता का अद्भुत दृश्य

अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जैसे ही अभिजीत मुहूर्त में धर्म ध्वज को शिखर पर आरोहित किया, पूरा देश जयघोष से गुंजायमान हो उठा। पीएम ने इसे 500 वर्षों की प्रज्वलित रही तपस्या की "पूर्णाहुति" बताया। उनकी भावनाओं से ओतप्रोत आंखें उस क्षण की गंभीरता को दर्शा रही थीं।

Advertisment

इसी भावधारा का प्रतिबिंब शाहजहांपुरहनुमत धाम में भी देखने को मिला, जहां ध्वज आरोहण के साथ पूरा परिसर राममय होकर गूंज उठा। भक्तों का कहना था कि “अयोध्या में राम हों और शाहजहांपुर में हनुमान, दोनों आयोजन एक ही आध्यात्मिक धारा के दो छोर प्रतीत हो रहे थे।

हनुमत धाम की भव्य सज्जा बनी आकर्षण का केंद्र

जैसे देव दीपावली पर अयोध्या दीपों से जगमगा उठती है, उसी प्रकार हनुमत धाम भी संपूर्ण रूप से प्रकाश से आलोकित था। मंदिर का शिखर, प्रांगण और मार्गों पर सजावट इतनी भव्य थी कि हर आगंतुक का मन भक्तिभाव से भर गया।

अंत में गूंजा राम-हनुमान का जयघोष

ध्वजारोहण के उपरांत भक्तों ने मिलकर “जय श्री राम” और “जय बजरंगबली” के जयघोष किए। माहौल ऐसा था कि हर भक्त को लगा मानो भगवान श्री राम और उनके परमभक्त हनुमान स्वयं उपस्थित हों।

Advertisment

यह भी पढें

शाहजहांपुर में 22 साल की युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, खेत में खून से लथपथ मिला शव, पुलिस को आनर किलिंग की आशंका

शाहजहांपुर विधानसभा क्षेत्रों में मतदाता सूची का डिजिटाइजेशन तेज़, 30 नवंबर तक पूरा होगा कार्य

शाहजहांपुर शराब फैक्ट्री में पीलीभीत के मजदूर की मौत काम करते समय करंट लगने से हादसा, 15 दिन पहले ही ज्वाइन किया था काम

मिठास : 113 साल पुराना यूपी गन्ना शोध परिषद नेतृत्व विहीन, गहरे संकट में फंसा संस्थान, पांच राज्यों खुशहाली व प्रगति पर असर

Advertisment
Advertisment