/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/25/laborer-dies-of-electric-shock-in-liquor-factory-2025-11-25-16-43-03.jpeg)
शाहजहांपुर शराब फैक्ट्री में पीलीभीत के मजदूर की मौत काम करते समय करंट लगने से हादसा, 15 दिन पहले ही ज्वाइन किया था काम Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर वाईबीएन नेटवर्क। शाहजहांपुर निगोही थाना क्षेत्र स्थित एक शराब फैक्ट्री में काम करते समय पीलीभीत निवासी मजदूर की करंट लगने से मौत हो गई। फैक्ट्री कर्मचारियों ने उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
मृतक की पहचान
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/25/laborer-dies-of-electric-shock-in-liquor-factory-2025-11-25-16-55-22.jpeg)
मृतक की पहचान पीलीभीत जिले के ललौली विकासखंड के प्यास गांव निवासी 25 वर्षीय मुकेश के रूप में हुई है। बताया गया कि मुकेश 15 दिन पहले ही इस फैक्ट्री में मजदूरी करने आया था और अपने परिवार की जीविका चलाने के लिए यहां काम करता था।
संदिग्ध परिस्थितियों में हादसा
बीती रात मुकेश फैक्ट्री के अंदर काम कर रहा था, तभी अचानक करंट लग गया। घटना के बाद फैक्ट्री कर्मचारियों ने तुरंत उसे अस्पताल ले जाया, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
परिजनों की प्रतिक्रिया कोई आरोप नहीं
मंगलवार सुबह मुकेश के परिजन पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे। परिजनों ने बताया कि मुकेश शराब फैक्ट्री में मजदूरी कर अपनी पत्नी बेलावती और दो बच्चों का भरण-पोषण करता था। उन्होंने इस घटना को सिर्फ एक हादसा बताया और किसी पर कोई आरोप लगाने से इनकार कर दिया।
पुलिस की कार्रवाई
पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अधिकारियों के अनुसार, परिवार की ओर से अभी किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया गया है। तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। वास्तविक मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट से स्पष्ट होगा।
स्थानीय लोगों में बढ़ी चिंता
इस घटना के बाद मजदूर वर्ग में सुरक्षा को लेकर सवाल उठने लगे हैं। औद्योगिक क्षेत्रों में बार-बार होने वाले हादसे फैक्ट्री सुरक्षा मानकों पर प्रश्नचिह्न खड़ा करते हैं।
यह भी पड़ें
शाहजहांपुर में स्टेट हाईवे पर युवक की संदिग्ध मौत, पत्नी बोली- हादसा नहीं पुरानी साजिश निकली है
पुलिसिंग की परख को शाहजहांपुर एसपी ने आधी रात को लिया रिस्पॉन्स टाइम टेस्ट
शाहजहांपुर में नेशनल हाइवे पर सीएनजी गैस लीक आधे घंटे तक रूका यातायात, बड़ा हादसा टला
शाहजहांपुर में फिर हमला चाइनीज मांझे का छात्र गंभीर घायल, मौतों के बाद भी नहीं थम रही बिक्री
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)