/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/14/8oUYdwoLAnm2IyFrkeG7.jpg)
लोगों ने प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया Photograph: (वाईबीएन )
शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता
जनपद के जलालाबाद नगर में आज 14 अप्रैल को भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की 135वीं जयंती बड़े ही धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाई गई। नगर के मुख्य चौराहे पर स्थित बाबा साहेब की प्रतिमा स्थल पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जहां बड़ी संख्या में लोग उपस्थित होकर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करने पहुंचे।
यह भी पढ़ें:-shahjahanpur News : सर्वाइकल कैंसर से जागरूकता के लिए शुरू किया अभियान
कार्यक्रम की शुरुआत बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर की गई। इस अवसर पर लोगों ने उनके महान योगदान को याद करते हुए उन्हें नमन किया। बाबा साहेब को संविधान निर्माता, समाज सुधारक, महान विधिवेत्ता और दलितों के मसीहा के रूप में याद किया गया। उन्होंने समानता, स्वतंत्रता और बंधुत्व के सिद्धांतों के आधार पर एक समतामूलक समाज की नींव रखी थी।
यह भी पढ़ें:-shahjahanpur News : थाना रोजा क्षेत्र में छात्रा व उसकी मां के साथ मारपीट, दरोगा व प्रधान पति पर गंभीर आरोप
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से क्षेत्रीय विधायक हरिप्रकाश वर्मा, नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी एच. एन. उपाध्याय, गौरव प्रताप राघव, बहुजन समाज पार्टी के नेता पतीराम, श्यामलाल सागर तथा भीम आर्मी के अनेक कार्यकर्ता तथा वीर प्रताप सिंह , शिवम कुश प्रताप शामिल हुए। सभी ने बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया।
यह भी पढ़ें:-shahjahanpur News : ट्रैफिक पुलिस और एआरटीओ का संयुक्त अभियान, 30 ई-रिक्शा चालान, 7 सीज
वक्ताओं ने कहा कि आज के युग में डॉ. अंबेडकर के विचार पहले से कहीं अधिक प्रासंगिक हैं। उन्होंने शिक्षा, समानता और अधिकारों के लिए जो संघर्ष किया, उसने भारत को एक नई दिशा दी। हमें उनके दिखाए मार्ग पर चलकर एक समावेशी और न्यायपूर्ण समाज का निर्माण करना है।
कार्यक्रम के अंत में संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक पठन कर बाबा साहेब को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। पूरे आयोजन में सामाजिक सौहार्द, एकता और राष्ट्रनिर्माण का संदेश गूंजता रहा।