/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/23/mother-anjum-died-on-the-spot-2025-11-23-19-21-54.jpeg)
एलाज को लखनऊ जा रही एंबुलेंस में टूरिस्ट बस ने मारी टक्कर, शाहजहांपुर के युवक और उसकी मां की दर्दनाक मौत 3 लोग घायल Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर वाईबीएन नेटवर्क। सड़क सुरक्षा जागरूकता और यातायात माह के बीच लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं ने दो परिवारों की खुशियां छीन लीं। शनिवार रात पिता-बेटे की सड़क हादसे में मौत के बाद रविवार शाहजहांपुर के एक युवा और उसकी मां ने भी सड़क हादसे में दम तोड़ दिया। यह हादसा उस समय हुआ, जब घायल बेटे को एंबुलेंस से लखनऊ इलाज के लिए ले जाया जा रहा था।
उपचार से पहले ही बुझ गया जीवन
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/23/mother-anjum-died-on-the-spot-2025-11-23-19-24-41.jpeg)
जानकारी के अनुसार, शाहजहांपुर के थाना कांट क्षेत्र के मरैया गांव निवासी 28 वर्षीय अनवर खान शनिवार रात दोस्तों के साथ निगोही में शादी से लौट रहे थे। टिकरी के पास उनकी कार अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए। उनकी हालत बिगड़ने पर डॉक्टरों ने उन्हें लखनऊ रेफर कर दिया।
टूरिस्ट बस ने एंबुलेंस को मारी जोरदार टक्कर
अनवर को उनकी मां अंजुम, चाचा रशीद और मामा पप्पू सरकारी एंबुलेंस से लेकर जा रहे थे। जैसे ही वह हरदोई के जहानीखेड़ा पहुंचे, नेपाल से आ रही एक टूरिस्ट बस ने ओवरटेक के दौरान एंबुलेंस को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि मां अंजुम की मौके पर ही मौत हो गई।
इलाज के दौरान बेटे ने भी तोड़ा दम मामा, चाचा और चालक भी गंभीर तौर पर घायल
हादसे में अनवर के मामा, चाचा व एंबुलेंस चालक घायल हो गए। पुलिस ने तुरंत सभी घायलों को सीएचसी भिजवाया और अंजुम के शव को पोस्टमार्टम के लिए लखीमपुर भेज दिया। वहीं अनवर को गंभीर हालत में शाहजहांपुर मेडिकल कॉलेज से बरेली रेफर कर दिया गया। बरेली ले जाते समय फरीदपुर के पास अनवर ने भी दम तोड़ दिया।
सड़क सुरक्षा पर सवाल लगातार हादसों से बढ़ रही चिंता
यह भी पड़ें
शाहजहांपुर के सौफरी गांव मे तेंदुआ पटाखों से डरकर कुएं में गिरा, 5 घंटे बाद रेस्क्यू
शाहजहांपुर में फिर चाइनीज मांझे की चपेट में आया बाइक सवार, गले कटा अस्पताल में भर्ती
शाहजहांपुर में रोडवेज बस-डीसीएम की टक्कर, तीन घायल डीसीएम चालक सीट पर फंसा, पुलिस ने निकाला
शाहजहांपुर में ठंड से बचाव की तैयारी तेज मेडिकल कॉलेज और बस अड्डे पर बनेंगे नए रैन बसेरे
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)