Advertisment

उपचार के लिए लखनऊ जा रही एंबुलेंसकी टूरिस्ट बस से टक्कर, शाहजहांपुर के युवक और उसकी मां की मौत, तीन लोग घायल

सडक हादसे में युवक और उसकी मां की मौत हो गई, तीन अन्य लोग घायल हो गए। घटना हरदोई क्षेत्र की है। जहानीखेड़ा में टूरिस्ट बस ने एंबुलेंस को टक्कर मार दी। जिसमें अंजुम व उसके बेटे अनवर की मौत हो गई। जबकि शनिवार को पिता पुत्र समेत चार लोगों की जान चली गई।

author-image
maharaj singh
एलाज को लखनऊ जा रही एंबुलेंस में टूरिस्ट बस ने मारी टक्कर, शाहजहांपुर के युवक और उसकी मां की दर्दनाक मौत 3 लोग घायल

एलाज को लखनऊ जा रही एंबुलेंस में टूरिस्ट बस ने मारी टक्कर, शाहजहांपुर के युवक और उसकी मां की दर्दनाक मौत 3 लोग घायल Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

शाहजहांपुर वाईबीएन नेटवर्क। सड़क सुरक्षा जागरूकता और यातायात माह के बीच लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं ने दो परिवारों की खुशियां छीन लीं। शनिवार रात पिता-बेटे की सड़क हादसे में मौत के बाद रविवार शाहजहांपुर के एक युवा और उसकी मां ने भी सड़क हादसे में दम तोड़ दिया। यह हादसा उस समय हुआ, जब घायल बेटे को एंबुलेंस से लखनऊ इलाज के लिए ले जाया जा रहा था।

उपचार से पहले ही बुझ गया जीवन 

इलाज के दौरान बेटे ने भी तोड़ा दम
इलाज के दौरान बेटे ने भी तोड़ा दम Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

जानकारी के अनुसार, शाहजहांपुर के थाना कांट क्षेत्र के मरैया गांव निवासी 28 वर्षीय अनवर खान शनिवार रात दोस्तों के साथ निगोही में शादी से लौट रहे थे। टिकरी के पास उनकी कार अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए। उनकी हालत बिगड़ने पर डॉक्टरों ने उन्हें लखनऊ रेफर कर दिया।

टूरिस्ट बस ने एंबुलेंस को मारी जोरदार टक्कर

अनवर को उनकी मां अंजुम, चाचा रशीद और मामा पप्पू सरकारी एंबुलेंस से लेकर जा रहे थे। जैसे ही वह हरदोई के जहानीखेड़ा पहुंचे, नेपाल से आ रही एक टूरिस्ट बस ने ओवरटेक के दौरान एंबुलेंस को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि मां अंजुम की मौके पर ही मौत हो गई।

इलाज के दौरान बेटे ने भी तोड़ा दम मामा, चाचा और चालक भी गंभीर तौर पर घायल

Advertisment

हादसे में अनवर के मामा, चाचा व एंबुलेंस चालक घायल हो गए। पुलिस ने तुरंत सभी घायलों को सीएचसी भिजवाया और अंजुम के शव को पोस्टमार्टम के लिए लखीमपुर भेज दिया। वहीं अनवर को गंभीर हालत में शाहजहांपुर मेडिकल कॉलेज से बरेली रेफर कर दिया गया। बरेली ले जाते समय फरीदपुर के पास अनवर ने भी दम तोड़ दिया।

परिजनों के अनुसार अनवर अविवाहित था और प्राइवेट नौकरी करता था। उसका एक भाई बाहर रहकर काम करता है। परिवार में कमाने वाले दोनों लोग चले जाने से गांव और परिवार में गहरा शोक है।

सड़क सुरक्षा पर सवाल लगातार हादसों से बढ़ रही चिंता

सड़क सुरक्षा अभियान और यातायात माह के दौरान हो रही लगातार दुर्घटनाओं ने प्रशासनिक प्रयासों पर सवाल खड़े कर दिए हैं। दो दिनों में चार लोगों की सड़क हादसों में मौत ने सुरक्षा उपायों की पोल खोल दी है।
Advertisment

यह भी पड़ें 

शाहजहांपुर के सौफरी गांव मे तेंदुआ पटाखों से डरकर कुएं में गिरा, 5 घंटे बाद रेस्क्यू

शाहजहांपुर में फिर चाइनीज मांझे की चपेट में आया बाइक सवार, गले कटा अस्पताल में भर्ती

शाहजहांपुर में रोडवेज बस-डीसीएम की टक्कर, तीन घायल डीसीएम चालक सीट पर फंसा, पुलिस ने निकाला

Advertisment

शाहजहांपुर में ठंड से बचाव की तैयारी तेज मेडिकल कॉलेज और बस अड्डे पर बनेंगे नए रैन बसेरे

सड़क सुरक्षा माह में शाहजहांपुर की सडके बनीं मौत का सबब, एक दिन में पिता पुत्र समेत चार मौतें, कई घायल

Advertisment
Advertisment