Advertisment

सड़क सुरक्षा माह में शाहजहांपुर की सडके बनीं मौत का सबब, एक दिन में पिता पुत्र समेत चार मौतें, कई घायल

नवंबर सड़क सुरक्षा के नाम रहता है, लेकिन हादसे कम नहीं हो रहे। शनिवार को चार अलग-अलग सड़क हादसों में पिता-पुत्र सहित चार लोगों की मौत और कई घायल हुए। तिलहर, शहर व सिधौली में दुर्घटनाएं हुईं। हेलमेट न पहनने से दो की जान गई, जबकि एक की हेलमेट ने जान बचाई।

author-image
Narendra Yadav
Photo

कार सवार महिला ने सड़क पर जा रहे राहगीरों को रौंदा

शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता। नवंबर में प्रशासन की ओर से मनाए जा रहे सड़क सुरक्षा माह की हकीकत उजागर हो रही है। जनपद में लगातार सडक दुर्घटनाएं बढ रही है। शनिवार को जिले में अलग-अलग दुर्घटनाओं में पिता-पुत्र समेत चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। कई लोग घायल हुए और अस्पतालों में भर्ती हैं।

रोड सेफ्टी मंथ में ही बढ़ा खतरा

प्रशासन नवंबर में सड़क सुरक्षा माह मना रहा है, लेकिन इसी महीने में सबसे ज्यादा सड़क हादसे सामने आ रहे हैं। शनिवार को जिले में हुई तीन बड़ी घटनाओं में चार लोगों की मौत हो गई, जिससे सड़क सुरक्षा को लेकर सवाल उठने लगे हैं।

तिलहर में पिकअप की ई-रिक्शा से टक्कर, पिता-पुत्र की मौत

तिलहर क्षेत्र में हाईवे पर अग्रवाल ढाबा के पास तेज रफ्तार पिकअप ने ई-रिक्शा में टक्कर मार दी।
धंधेला गांव निवासी 50 वर्षीय सुरेश परिवार के साथ राम जानकी मंदिर जा रहे थे। हादसे में सुरेश और उनके 15 वर्षीय पुत्र गोपी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। पुत्री दुर्गा और पुत्रवधू सुमन को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया। परिवार में पत्नी सावित्री और अन्य परिजन हादसे की सूचना पर बिलख उठे। पुलिस पिकअप चालक की तलाश कर रही है।

ब्रिज के पास बाइक अनियंत्रित, तीन युवक घायल

तिलहर में ही ओवर ब्रिज के पास मोहल्ला हिंदू पट्टी के निवासी विकास, गौरव और पंकज बाइक दुर्घटना में घायल हो गए। रेलवे स्टेशन की ओर जा रहे युवकों की बाइक विद्युत उपकेंद्र के पास अनियंत्रित होकर फिसल गई। तीनों को प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया।

Advertisment

हरदोई बाईपास पर बर्तन व्यापारी की मौत

बहादुरगंज निवासी 72 वर्षीय बृजमोहन लाल की हरदोई बाईपास पर अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत हो गई। वह रात में दावत से लौट रहे थे और किसी को छोड़कर वापस आ रहे थे। परिवार में पत्नी मंजू, बेटे अनुभव और सौरव तथा बेटी वर्णिका का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस का कहना है कि वाहन का पता नहीं चल पाया है।

सिधौली में घोड़े से टकराई बाइक, बुजुर्ग की मौत

सिधौली थाना क्षेत्र में लखनऊ गांव के 60 वर्षीय लालाराम की मौत बाइक के घोड़े से टकराने पर हुई।
ढकिया गांव के पास अचानक सड़क पर आए घोड़े से बाइक टकरा गई। अस्पताल ले जाते समय ही लालाराम ने दम तोड़ दिया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। हेलमेट न होने के कारण उनकी जान नहीं बच सकी।

हेलमेट से बची एक जान

हेलमेट सुरक्षा कवच है। शनिवार को एक लोगों की हेलमेट ने जान बचा ली। दरअसल पुवायां में विनोद कुमार की बाइक सिविल कोर्ट मोड़ के पास दुर्घटनाग्रस्त हुई, लेकिन हेलमेट पहनने के कारण उनकी जान सुरक्षित रही। गंभीर चोटें आईं, मगर हालत स्थिर है।

Advertisment

सवालों के घेरे में सड़क सुरक्षा माह

लगातार दुर्घटनाओं ने सवाल खड़े कर दिए हैं कि सड़क सुरक्षा माह में क्या वाकई सुरक्षा उपाय लागू हो पा रहे हैं। लोगों की लापरवाही, तेज रफ्तार और सुरक्षा मानकों की अनदेखी इन हादसों की बड़ी वजह बन रही है। सडक सुरक्षा माह को चालान तक ही सीमित कर दिया जाता है। 

यह भी पढें

राजनीति : नेता जी मुलायम सिंह यादव का जन्मदिन साधारण, नेतृत्व पर सवाल - जनता से जुड़ने के अवसर गंवा रही समाजवादी पार्टी

शाहजहांपुर में सेवा दिवस के रूप में मनाया गया मुलायम सिंह यादव का जन्मदिवस, रक्तदान किया, पौधे भी लगाए

Advertisment

नजरियाः विवाह समारोहों में हुक्का ट्रेंड बना खतरा: मासूम बच्चे भी धुएं की चपेट में, समाज गंभीर चिंता में

शाहजहांपुर में मकान में भीषण आग, एक घंटे तक उठती रहीं लपटें जेवर, नकदी, दस्तावेज और घरेलू सामान सहित करीब 30 लाख रुपये का नुकसान

Advertisment
Advertisment