/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/03/j3RxS6x7lZa1pJHrnK7e.jpg)
कार सवार महिला ने सड़क पर जा रहे राहगीरों को रौंदा
शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता। नवंबर में प्रशासन की ओर से मनाए जा रहे सड़क सुरक्षा माह की हकीकत उजागर हो रही है। जनपद में लगातार सडक दुर्घटनाएं बढ रही है। शनिवार को जिले में अलग-अलग दुर्घटनाओं में पिता-पुत्र समेत चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। कई लोग घायल हुए और अस्पतालों में भर्ती हैं।
रोड सेफ्टी मंथ में ही बढ़ा खतरा
प्रशासन नवंबर में सड़क सुरक्षा माह मना रहा है, लेकिन इसी महीने में सबसे ज्यादा सड़क हादसे सामने आ रहे हैं। शनिवार को जिले में हुई तीन बड़ी घटनाओं में चार लोगों की मौत हो गई, जिससे सड़क सुरक्षा को लेकर सवाल उठने लगे हैं।
तिलहर में पिकअप की ई-रिक्शा से टक्कर, पिता-पुत्र की मौत
तिलहर क्षेत्र में हाईवे पर अग्रवाल ढाबा के पास तेज रफ्तार पिकअप ने ई-रिक्शा में टक्कर मार दी।
धंधेला गांव निवासी 50 वर्षीय सुरेश परिवार के साथ राम जानकी मंदिर जा रहे थे। हादसे में सुरेश और उनके 15 वर्षीय पुत्र गोपी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। पुत्री दुर्गा और पुत्रवधू सुमन को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया। परिवार में पत्नी सावित्री और अन्य परिजन हादसे की सूचना पर बिलख उठे। पुलिस पिकअप चालक की तलाश कर रही है।
ब्रिज के पास बाइक अनियंत्रित, तीन युवक घायल
तिलहर में ही ओवर ब्रिज के पास मोहल्ला हिंदू पट्टी के निवासी विकास, गौरव और पंकज बाइक दुर्घटना में घायल हो गए। रेलवे स्टेशन की ओर जा रहे युवकों की बाइक विद्युत उपकेंद्र के पास अनियंत्रित होकर फिसल गई। तीनों को प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया।
हरदोई बाईपास पर बर्तन व्यापारी की मौत
बहादुरगंज निवासी 72 वर्षीय बृजमोहन लाल की हरदोई बाईपास पर अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत हो गई। वह रात में दावत से लौट रहे थे और किसी को छोड़कर वापस आ रहे थे। परिवार में पत्नी मंजू, बेटे अनुभव और सौरव तथा बेटी वर्णिका का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस का कहना है कि वाहन का पता नहीं चल पाया है।
सिधौली में घोड़े से टकराई बाइक, बुजुर्ग की मौत
सिधौली थाना क्षेत्र में लखनऊ गांव के 60 वर्षीय लालाराम की मौत बाइक के घोड़े से टकराने पर हुई।
ढकिया गांव के पास अचानक सड़क पर आए घोड़े से बाइक टकरा गई। अस्पताल ले जाते समय ही लालाराम ने दम तोड़ दिया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। हेलमेट न होने के कारण उनकी जान नहीं बच सकी।
हेलमेट से बची एक जान
हेलमेट सुरक्षा कवच है। शनिवार को एक लोगों की हेलमेट ने जान बचा ली। दरअसल पुवायां में विनोद कुमार की बाइक सिविल कोर्ट मोड़ के पास दुर्घटनाग्रस्त हुई, लेकिन हेलमेट पहनने के कारण उनकी जान सुरक्षित रही। गंभीर चोटें आईं, मगर हालत स्थिर है।
सवालों के घेरे में सड़क सुरक्षा माह
लगातार दुर्घटनाओं ने सवाल खड़े कर दिए हैं कि सड़क सुरक्षा माह में क्या वाकई सुरक्षा उपाय लागू हो पा रहे हैं। लोगों की लापरवाही, तेज रफ्तार और सुरक्षा मानकों की अनदेखी इन हादसों की बड़ी वजह बन रही है। सडक सुरक्षा माह को चालान तक ही सीमित कर दिया जाता है।
यह भी पढें
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)