/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/22/police-station-puwaiyan-2025-06-22-12-44-51.jpg)
थाना पुवायां Photograph: (वाईबीएन नेटव)
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता । पुवायां थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव मरेना निवासी 55 वर्षीय छब्बालाल की अचानक मौत से इलाके में हड़कंप मच गया। शुक्रवार रात वह खेत में पानी चलाने के लिए निकले थे, लेकिन शनिवार सुबह उनका शव बंडा क्षेत्र के गांव बसंतापुर में स्थित एक खेत में पड़ा मिला। यह खेत मुख्तयार सिंह का बताया जा रहा है, जहां छब्बालाल फार्म पर रहकर काम किया करते थे। सुबह जब खेत मालिक मुख्तयार सिंह खेत पर पहुँचे तो उन्होंने छब्बालाल को मृत अवस्था में देखा। उन्होंने तुरंत इसकी सूचना मृतक के परिजनों और पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। छब्बालाल के भतीजे शिवओम ने मौत के कारणों को संदिग्ध मानते हुए पोस्टमार्टम की मांग की, जिस पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
थाना प्रभारी प्रदीप कुमार राय ने बताया कि मृतक छब्बालाल फार्म पर ही रहकर खेती का काम करता था। फिलहाल परिजनों की ओर से किसी भी तरह की तहरीर नहीं दी गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का स्पष्ट पता चल सकेगा। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए कार्रवाई की जा रही है।मृतक की अचानक मौत से गांव में मातम का माहौल है। ग्रामीणों के बीच चर्चा है कि छब्बालाल पूरी तरह स्वस्थ थे और रोज की तरह खेत पर काम करने गए थे। ऐसे में उनकी मौत को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं। पुलिस सभी पहलुओं पर गौर कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है, जिससे मौत की वजह का खुलासा हो सके।
यह भी पढ़ें:-
Shahjahanpur News : हाईवे पर अवैध वसूली करते समय शाहजहांपुर पुलिस ने दबोचे कार सवार
50 करोड़ की लागत से बदलेगी शाहजहांपुर की तस्वीर
शाहजहांपुर में जमीन को लेकर दो गुटों में टकराव, लाठी-डंडे चले