Advertisment

शाहजहांपुर में जमीन को लेकर दो गुटों में टकराव, लाठी-डंडे चले

शाहजहांपुर के खुटार थाना क्षेत्र के गांव रामपुर कलां में जमीन को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। जिसमें पांच लोग घायल गए वही दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है उसके बाद ही उचित कार्रवाई की जाएगी।

author-image
Harsh Yadav
दो पक्षों में भिड़ंत, लाठी-डंडे चले

दो पक्षों में भिड़ंत, लाठी-डंडे चले Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता । जनपद के खुटार थाना क्षेत्र के गांव रामपुर कलां में शुक्रवार को जमीन के पुराने विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। इस घटना में दोनों पक्षों से कुल पांच लोग घायल हो गए हैं। दोनों ही पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ पुलिस में तहरीर दी है, जिसके आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।गांव निवासी विजय कुमार ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि उनके पिता नन्हेलाल के नाम कृषि भूमि दर्ज है। 22 दिसंबर 2024 को नायब तहसीलदार और लेखपाल की मौजूदगी में भूमि की पैमाइश कर उनके पिता को कब्जा दिया गया था। आरोप है कि 20 जून को गांव के ही मूलचंद, चंद्रपाल, ओमप्रकाश और विशाल जबरन कब्जा करने की नीयत से आए और उन्होंने जमीन पर डाले गए घूरा को हटा दिया। विरोध करने पर आरोपियों ने विजय कुमार के साथ मारपीट की, जिसमें वे गंभीर रूप से घायल हो गए।

Advertisment

विजय का कहना है कि मारपीट के दौरान जब उनकी पत्नी मीना देवी और मां ममता उन्हें बचाने आईं, तो आरोपियों ने उन्हें भी पीटकर घायल कर दिया। मारपीट के बाद आरोपी उन्हें जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए।वहीं, दूसरे पक्ष की ओर से मूलचंद की पत्नी किरण देवी ने भी पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि उनके और नन्हेलाल के बीच जमीन का पुराना मुकदमा चल रहा है। उन्होंने कहा कि नन्हेलाल अक्सर उनके मकान के सामने कूड़ा डालते हैं। 20 जून को जब उन्होंने इसका विरोध किया तो नन्हेलाल, विजय कुमार, ब्रजकिशोर और मोहनी देवी ने मिलकर उनके साथ मारपीट की। आरोप है कि बीच-बचाव करने आई उनकी बहू अंजली को भी पीटा गया, जिससे वह घायल हो गईं।थाना प्रभारी राजेंद्र कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों की ओर से प्राप्त तहरीरों के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस सभी तथ्यों की जांच कर रही है, उसके बाद ही उचित कार्रवाई की जाएगी। गांव में फिलहाल तनाव की स्थिति है, लेकिन कानून व्यवस्था नियंत्रण में है।

यह भी पढ़ें:-

50 करोड़ की लागत से बदलेगी शाहजहांपुर की तस्वीर

Advertisment

शाहजहांपुर पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, सीओ पुवायां और थानेदारों के कार्यक्षेत्र में बदलाव

कोतवाली शाहजहांपुर पर पूरे दिन चला धरना, मुकदमा दर्ज होने पर थमा मामला

Shahjahanpur News: शाहजहांपुर में बढ़े बुखार और डायरिया के मरीज, मेडिकल कॉलेज की ओपीडी में लंबी कतारें

Advertisment

Advertisment
Advertisment