/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/17/imgonline-com-ua-twotoone-bz1bab7naq-2025-07-17-13-38-49.jpg)
मृतक की फाइल फोटो । Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता। थाना सदर बाजार क्षेत्र के ककरा कला निवासी अशरफ अली (60) की बुधवार को सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। अशरफ अली अपने बीमार समधी से मिलने के लिए रोजा थाना क्षेत्र के हथौड़ा गांव जा रहे थे। भीड़भाड़ के चलते वह साइकिल लेकर पैदल ही चल रहे थे। जैसे ही वह हथौड़ा चौराहे के पास पहुंचे, तभी एक तेज रफ्तार बाइक ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि वह उछलकर डिवाइडर से टकरा गए और फिर सड़क पर आ गिरे।
राहगीरों ने तुरंत उन्हें पहचानते हुए पुलिस और उनके परिजनों को सूचना दी। पुलिस द्वारा तत्काल उन्हें राजकीय मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया, जहां हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने लखनऊ रेफर कर दिया। लेकिन दुर्भाग्यवश, परिजन जब उन्हें लेकर लखनऊ जा रहे थे, तभी सीतापुर के पास रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। शव को फिर से शाहजहांपुर लाया गया, जहां मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। इस घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। अशरफ अली अपने परिवार के इकलौते बुजुर्ग थे और सामाजिक रूप से भी काफी सक्रिय रहते थे। उनकी असामयिक मौत से क्षेत्र में शोक की लहर है। पुलिस ने अज्ञात बाइक सवार के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बाइक की रफ्तार बहुत तेज थी और उसने अचानक सामने आकर टक्कर मार दी। इस हादसे ने एक बार फिर से ट्रैफिक व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि हथौड़ा चौराहे सहित अन्य व्यस्त क्षेत्रों में यातायात नियंत्रण के लिए सख्त कदम उठाए जाएं।
यह भी पढ़ें:
वार्ड 2 बहादुरपुरा में कूड़े के ढेर, टूटी सड़कें और शिक्षा की कमी, पार्षद लापता: जनता बेहाल
एसएस कॉलेज में प्रवेश समीक्षा बैठक सम्पन्न, 18 जुलाई से आरंभ होंगी कक्षाएं
स्कूली बच्चों की जान से खिलवाड़ ! शाहजहांपुर में 6 वाहन सीज, 19 परमिट निलंबित