/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/26/image-8-2025-07-26-15-48-52.png)
मृतक की फाइल फोटो । Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता ।जनपद के थाना परौर क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे में 65 वर्षीय वृद्ध की जान चली गई। ग्राम कुबेरपुर निवासी जगदीश चन्द्र मिश्रा बुधवार शाम को उसावां से पैदल चलकर पटना स्थित देवकली मंदिर में जलाभिषेक के लिए जा रहे थे। धार्मिक भावना से प्रेरित होकर वे जल चढ़ाने के लिए निकल पड़े थे, लेकिन रास्ते में एक अनहोनी ने उनके जीवन की डोर तोड़ दी।
जब वे कलान क्षेत्र के पास पहुंचे, तभी पीछे से तेज रफ्तार में आ रहे एक बाइक सवार युवक ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि जगदीश चंद्र मिश्रा मौके पर ही गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास मौजूद लोगों ने तत्काल उन्हें उसावां के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, लेकिन हालत नाजुक होने के कारण उन्हें मेडिकल कॉलेज बदायूं रेफर कर दिया गया। वहां से भी जब स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ तो उन्हें सैफई मेडिकल कॉलेज भेजा गया, जहां गुरुवार देर रात इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
जगदीश चन्द्र मिश्रा अपने पीछे पत्नी राजेश्वरी देवी और दो पुत्र अशोक मिश्रा तथा संतोष मिश्रा को छोड़ गए हैं। परिवार में उनकी मौत की खबर मिलते ही कोहराम मच गया। बताया जा रहा है कि वे पिछले दो महीने से उसावां के एक बाबा की मढ़ी पर रह रहे थे और वहीं से देवकली मंदिर जलाभिषेक के लिए निकले थे।
स्थानीय पुलिस ने बाइक सवार की पहचान करने की कार्रवाई शुरू कर दी है। फिलहाल परिजनों की ओर से तहरीर नहीं दी गई है, लेकिन मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।
इस दुर्घटना ने न सिर्फ एक परिवार को गहरे शोक में डाल दिया, बल्कि यह भी बताया कि सड़क सुरक्षा को लेकर अब भी जागरूकता और सतर्कता की ज़रूरत है।
यह भी पढ़ें:-
विश्व हिंदू परिषद ने शाहजहांपुर में लव जिहाद और धर्मांतरण के खिलाफ नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन
Shahjahanpur News: कूड़े में दबी हकीकत, मगर आंकड़ों में चमका शाहजहांपुर नगर निगम