/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/23/wcDbFrvUsigmRQNcWrYh.jpg)
मदरसा नुरुल हुदा में वार्षिकोत्सव के दौरान पुरस्कार वितरित करते अधिकारी Photograph: (ybn)
/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/23/h6TeKjxEQWeabDDIiTcj.jpg)
शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता
मदरसा नुरुल हुदा का वार्षिकोत्सव एवं परीक्षा फल वितरण समारोह धूमधाम से मनाया गया। जिसमें मुख्य अतिथि संयुक्त निदेशक अल्पसंख्यक कल्याण विभाग एसएन पांडेय ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए हुए कहा की शिक्षा वह अनमोल रतन है जिसको प्राप्त करने के बाद ही हम जीवन के मूल उद्देश्य को समझ सकते हैं शिक्षा के बिना हम अपने जीवन को पुष्पित पल्लवित और और सुगंधित करने में सफल नहीं हो सकते। विशिष्ट अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दिव्या गुप्ता ने कहा विद्यालय एक बगिया है जिसमें नन्हे मुन्ने बच्चे रंग-बिरंगे पुष्प के समान है। इन्हीं के कंधों पर राष्ट्र की जिम्मेवारी है। यही हमारे देश का भविष्य हैं।
यह भी पढ़ें
श्रीविष्णु बाल सदन के वार्षिकोत्सव में मेधावी सम्मानित
बच्चों ने प्रस्तुत किए रंगारंग कार्यक्रम
वार्षिकोत्सव समारोह में मदरसा नुरुल हुदा के छात्र-छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये । सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा, आती है दुआ बनके तमन्ना मेरी, कार्यक्रमों को विशेष रूप से सराहा गया।
यह भी पढ़ें
वार्षिकोत्सव: लीड कान्वेंट स्कूल के वार्षिकोत्सव में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा , झटके इनाम
मेधावी छात्र-छात्राओं को किया गया पुरस्कृत
इस दौरान मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। कक्षा 1 के आरिश खान, दो के आयत खान तीनक जुल्फा नाज , चार के आदीना खान, पांच की हिना, 6 की इकरा सात के अशरफ और कक्षा 8 की अमीना होमैरा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया अतिथियों ने मेधावी छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र और प्रतीक चिन्ह देकर पुरस्कृत किया।
यह भी पढ़ें
शिक्षकों की समस्या का हुआ समाधान
सपना: नहीं लग सके तिलहर में नगर पालिका की वाटर पार्क योजना को पंख
इस दौरान जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मोहम्मद खलिद, राजकीय पॉलिटेक्निक के प्रधानाचार्य राजन सिंह, किशोर न्याय बोर्ड के सदस्य डॉक्टर एसपीकौशल, बाल कल्याण समिति के सदस्य मुनीश सिंह परिहार, भाजपा नेता किशोर कुमार गुप्ता, ज्ञानेंद्र मोहन दास, डॉ आदर्श पांडे, मदरसा प्रबंधक हाजी रिजवान खान, समाजसेवी काजल यादव, गौरव पांडे, ओमकार मनीषी, जमाल अख्तर, नाजिर हुसैन, प्रेमपाल गंगवार मोहम्मद रजा खान आदि लोग मौजूद रहे।