/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/24/chinese-manjha-2025-11-24-12-09-23.jpg)
12वीं का छात्र कोचिंग से शाम को वापस घर लौट रहा था चाइनीस मांझा के चपेट में घायल Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर वाईबीएन नेटवर्क रविवार शाम एक बार फिर जानलेवा चाइनीज मांझे ने हादसे को जन्म दे दिया। एसपी कॉलेज के पास 12वीं कक्षा का छात्र शशांक मिश्रा मांझे की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया। वह कोचिंग से बाइक पर घर लौट रहा था। तभी सड़क पर गिरे चाइनीज मांझे में उसकी बाइक फंस गई और मांझा अचानक उसके गले व हाथ पर लिपट गया। मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल परिजनों को सूचना दी और शशांक को नजदीकी निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां गहरे घावों पर पट्टी की गई।
खुलेआम बिक रहा जानलेवा मांझा
स्थानीय लोगों का आरोप है कि शहर में चाइनीज मांझा लगातार खुलेआम बेचा जा रहा है, जबकि प्रशासन केवल कार्रवाई का दावा करता है। दुकानों पर बिना रोक-टोक यह जानलेवा मांझा बेचा जा रहा है, जिससे आए दिन हादसे हो रहे हैं।
पहले भी ले चुका कई जानें
यह कोई नई घटना नहीं है। इससे पहले भी इसी चाइनीज मांझे से कई लोग घायल और मौत के शिकार हो चुके हैं।
भैया दूज पर रोजा के सैटेलाइट बस अड्डे के पास एक युवक मांझे से बुरी तरह कटकर मौत का शिकार हो गया था।
करीब डेढ़ साल पहले अजीजगंज के पास ड्यूटी पर जा रहे पुलिस कॉन्स्टेबल की मांझे से मौत हुई थी।
शनिवार शाम कांट थाना क्षेत्र में ऋषिपाल नामक युवक बाइक से जाते समय चाइनीज मांझे के कारण घायल हो गया था।
लोगों की मांग—कड़ी कार्रवाई हो
लोगों ने चाइनीज मांझा बेचने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि जब तक इस पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाकर कार्रवाई नहीं की जाएगी, तब तक ऐसे हादसे रुकने वाले नहीं हैं। आम नागरिकों का जीवन खतरे में है, और प्रशासन मौन बना हुआ है।
यह भी पड़ें
शाहजहांपुर के सौफरी गांव मे तेंदुआ पटाखों से डरकर कुएं में गिरा, 5 घंटे बाद रेस्क्यू
शाहजहांपुर में फिर चाइनीज मांझे की चपेट में आया बाइक सवार, गले कटा अस्पताल में भर्ती
शाहजहांपुर में रोडवेज बस-डीसीएम की टक्कर, तीन घायल डीसीएम चालक सीट पर फंसा, पुलिस ने निकाला
शाहजहांपुर में ठंड से बचाव की तैयारी तेज मेडिकल कॉलेज और बस अड्डे पर बनेंगे नए रैन बसेरे
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)