Advertisment

World Sparrow Day : पूर्व माध्यमिक विद्यालय निवाड़ी के छात्रों ने दिया गौरैया संरक्षण का संदेश

पूर्व माध्यमिक विद्यालय निवाड़ी में विश्व गौरैया दिवस मनाया गया, जिसमें छात्रों को गौरैया संरक्षण 2025 की थीम 'प्रकृति के नन्हे दूतों को श्रद्धांजलि' पर प्रकाश डालते हुए, घोंसला बनाने, दाना-पानी रखने और पर्यावरण अनुकूल वातावरण बनाने की जानकारी दी गई।

author-image
Ambrish Nayak
गौरैया दिवस

पूर्व माध्यमिक विद्यालय निवाड़ी की आंशिक मौर्या ,रोली, और रौशनी ने आकर्षक पोस्टर बनाकर गौरैया संरक्षण का संदेश दिया : (वाईबीएन नेटवर्क )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता 

ददरौल विकास खंड के पूर्व माध्यमिक विद्यालय निवाड़ी में विश्व गौरैया दिवस के अवसर पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें शिक्षकों और विद्यार्थियों ने मिलकर गौरैया संरक्षण का संकल्प लिया। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका रूफिया खान ने इस वर्ष की थीम "प्रकृति के नन्हे दूतों को श्रद्धांजलि" पर चर्चा करते हुए कहा कि इन चहकती चिड़ियों की घटती संख्या पर्यावरण के लिए चिंता का विषय है। 

उन्होंने बताया कि गौरैया प्राकृतिक कीट नियंत्रण, परागण और बीज फैलाव में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं, जिससे शहरी और ग्रामीण पारिस्थितिकी संतुलित रहती है। लेकिन शहरीकरण, कीटनाशकों और बढ़ते प्रदूषण के कारण गौरैया की संख्या तेजी से घट रही है।

यह भी पढ़ें : विश्व गौरैया दिवस : घर-आंगन की चहचहाहट बचाने का संकल्प

गौरैया दिवस
Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क )

यह भी पढ़ें : अनूठी परंपरा : खुदागंज में गधे पर निकले लाट साहब, उमड़ा जन सैलाब

Advertisment

इस अवसर पर अर्चना सक्सेना, नीलम जहां और अंजीत गौतम सहित अन्य शिक्षकों ने विद्यार्थियों को गौरैया के लिए घोंसला बनाने, दाना-पानी रखने और पर्यावरण-अनुकूल वातावरण तैयार करने का प्रशिक्षण दिया।

गौरैया दिवस
Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क )

कार्यक्रम के दौरान पोस्टर बनाओ प्रतियोगिता भी आयोजित की गई, जिसमें छात्रा अंशिका मौर्या प्रथम, रोली द्वितीय और रौशनी तृतीय स्थान पर रहीं। विद्यालय प्रशासन ने इस आयोजन के माध्यम से बच्चों को गौरैया संरक्षण के प्रति जागरूक करने और अपने घरों में उनके लिए सुरक्षित वातावरण तैयार करने का संकल्प दिलाया।

Advertisment

यह भी पढ़ें :जेल प्रशासन : 103 वर्षीय गुरदीप सिंह होली पर हुए रिहा, बेटों की साजिश ने पहुंचाया था जेल

प्रदर्शन : शाहजहाँपुर में लाट साहब के जुलूस पर लाठीचार्ज , हिंदू जागरण मंच ने जताया विरोध

Advertisment
Advertisment