/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/22/6U1l2u0bJeDznSWihXTu.jpeg)
छात्रों को उत्कृष्ट शैक्षणिक प्रदर्शन के लिए सम्मानित करती जिला पंचायत अध्यक्ष ममता यादव और विद्यालय के मैनेजर रिटायर्ड एस.पी. डिप्टी रामनरेश यादव Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क )
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता
22 मार्च 2025: बचपन स्कूल ने अपने वार्षिक परिणाम वितरण समारोह का आयोजन किया, जो विद्यालय के सफल शैक्षणिक सत्र का प्रतीक था। इस समारोह में विद्यार्थियों, अभिभावकों, शिक्षकों और विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति रही।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/22/dbV3qxAPqPevzIY5LNzJ.jpg)
शुभारंभ एवं अतिथि संबोधन
कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के मैनेजर रिटायर्ड एस.पी. डिप्टी रामनरेश यादव और निदेशक सुधा यादव ने दीप प्रज्वलन और गुब्बारे उड़ाकर किया। मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष ममता यादव और वरिष्ठ अधिवक्ता जितेंद्र कुमार ने विद्यालय की शैक्षणिक उत्कृष्टता की सराहना की और छात्रों को जीवन के सभी पहलुओं में श्रेष्ठता प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/22/qIja5qDn879Cam829xO8.jpeg)
यह भी पढ़ें :विश्व गौरैया दिवस : घर-आंगन की चहचहाहट बचाने का संकल्प
/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/22/xG3YW7E4DEeTbxnnU0Pu.jpg)
प्रधानाचार्या का स्वागत भाषण
विद्यालय की प्रधानाचार्या उज्मा खालिक खान ने स्वागत भाषण देते हुए छात्रों को उनकी उपलब्धियों पर बधाई दी और शिक्षकों एवं अभिभावकों को उनके निरंतर समर्थन के लिए धन्यवाद दिया।
पुरस्कार और सम्मान
कार्यक्रम के दौरान छात्रों को रिपोर्ट कार्ड वितरित किए गए, और विभिन्न विषयों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को विशेष पुरस्कार प्रदान किए गए।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/22/m5FIausCMnJgVdfjpodZ.jpeg)
Best Student Award प्राप्त करने वाले छात्र:
1. मो. आरिख खान
2. आरुष सचान
3. शिवांशी चौहान
4. अनिका सिंह
5. अर्पित मिश्रा
6. युवराज सिंह
7. रुमायशा
8. शिवेन सक्सेना को दिया गया ।
यह भी पढ़ें :अंतरराष्ट्रीय वन दिवस 2025 : वनों के संरक्षण की आवश्यकता और हमारा कर्तव्य
Best Attendance Award प्राप्त करने वाले छात्र:
1. शिवांश
2. वान्या वर्मा
3. वृंदा
4. अनिका सिंह
5. भाग्या देवी
6. शिवांशी सक्सेना
7. माधव मिश्रा
8. अभय पाल
ने प्राप्त किया ।
कार्यक्रम की सफलता और समापन
समारोह में शिक्षकों और अभिभावकों के प्रयासों की सराहना की गई। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की शिक्षिकाएँ काजोल शर्मा और शिवानी इंदु ने किया, साथ ही अन्य शिक्षिकाओं ने भी सक्रिय योगदान दिया। बचपन स्कूल का वार्षिक परिणाम वितरण समारोह न केवल छात्रों की उपलब्धियों का उत्सव था, बल्कि शिक्षकों और अभिभावकों के प्रयासों को भी मान्यता देने का अवसर बना।
यह भी पढ़ें :अनूठी परंपरा : खुदागंज में गधे पर निकले लाट साहब, उमड़ा जन सैलाब
यह भी पढ़ें :World Sparrow Day : पूर्व माध्यमिक विद्यालय निवाड़ी के छात्रों ने दिया गौरैया संरक्षण का संदेश