/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/12/ARnsT8ygPHG6HyoqrMyA.jpg)
Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता
भारत-पाक तनाव के बीच शाहजहांपुर की नुमाइश पर संकट के बादल छा गए हैं। छावनी परिषद क्षेत्र स्थित आयुध निर्माणी (OCF) के रामलीला मैदान में नुमाइश मेले की तैयारियां जोरों पर थीं। मंच सज चुके थे बिजली की सजावट की व्यवस्था अंतिम चरण में थी और उद्घाटन के लिए यूपी सरकार के मंत्री का कार्यक्रम तक तय हो गया था। कार्ड छपकर बंटने भी लगे थे लेकिन अचानक माहौल बदल गया।
बताया जा रहा है कि भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे ऑपरेशन सिंदूर के मद्देनज़र पूरे देश में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आर्मी हाई अलर्ट पर है। इसी कड़ी में छावनी क्षेत्र में लगने जा रही इस बड़ी नुमाइश को लेकर आर्मी ने सुरक्षा की दृष्टि से संज्ञान लिया और जिला प्रशासन से वार्ता की। इसके बाद प्रशासन ने तत्काल प्रभाव से आयोजन की अनुमति पर रोक लगा दी है।
सूत्रों के अनुसार, आर्मी द्वारा देशभर में मॉकड्रिल के माध्यम से ब्लैकआउट और आपात स्थितियों से निपटने का अभ्यास कराया जा रहा है। ऐसे में हजारों की भीड़ और भारी रोशनी वाले कार्यक्रम से सुरक्षा में सेंध लगने की आशंका जताई गई। नुमाइश का उद्घाटन 9 मई की रात 8 बजे प्रस्तावित था जिसे अब अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है। प्रशासनिक अधिकारियों ने पुष्टि करते हुए बताया कि वर्तमान में अनुमति पर रोक लगा दी गई है, और हालात की समीक्षा के बाद ही आगे कोई निर्णय लिया जाएगा। उधर आयोजकों में हड़कंप मच गया है। लाखों की तैयारियां अधर में लटक गई हैं। व्यापारियों, झूला संचालकों और स्टॉल धारकों को भारी नुकसान की आशंका सता रही है।
प्रशासन ने क्या कहा
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया देश की सुरक्षा सर्वोपरि है। आर्मी के अलर्ट और छावनी क्षेत्र की संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए फिलहाल नुमाइश की अनुमति रोक दी गई है। आगे की स्थिति के अनुसार निर्णय लिया जाएगा।
यह भी पढ़ें:
Shahjahanpur News: अंडर-16 शाहजहांपुर क्रिकेट टीम घोषित, नीतीश कुशवाहा बने कप्तान
Shahjahanpur News: वायरल आतंकी हमले का वीडियो भ्रामक, शाहजहांपुर पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
Shahjahanpur News: शूटिंग के शौकीनों के लिए खुशखबरी, शाहजहांपुर में खुली आधुनिक रेंज