Advertisment

तिलहर के CHC में जन आरोग्य कैंप में पहुंचे 110 मरीज, डायरिया, बुखार और जुकाम के मरीजों की भारी तादाद

शाहजहांपुर। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर आयोजित मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेलों में डायरिया समेत खांसी, जुकाम और बुखार के मरीजों की भरमार रही। डॉक्टरों ने तमाम मरीजों की आवश्यक जांचें कराकर उन्हें दवाएं सुलभ कराईं।

author-image
Harsh Yadav
तिलहर क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों

तिलहर क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता । मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले में जिले भर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर डायरिया, खांसी, बुखार और जुकाम के मरीजों की भारी तादाद देखी गई। इन स्वास्थ्य मेलों में डॉक्टरों ने मरीजों की जांच की और उन्हें दवाएं प्रदान की।

तिलहर में 110 मरीज पहुंचे

तिलहर क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर डायरिया, खांसी, बुखार और जुकाम से संबंधित कुल 110 मरीज पहुंचे। राजनपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) पर डॉ. अभिषेक जौहरी ने 40 मरीजों की जांच की और सभी को दवाएं दीं। वहीं रमापुर पीएचसी पर डॉक्टर की अनुपस्थिति के बावजूद फार्मासिस्ट संजीव कुमार ने 39 मरीजों को दवाएं दीं और 12 मरीजों की जांच की। कुंवरगंज पीएचसी के प्रभारी डॉ. अनुराग गुप्ता ने 31 मरीजों का इलाज किया और 10 मरीजों की जांच की।

परौर में आयुष चिकित्सक ने मरीजों को दी दवाएं

परौर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में आयुष चिकित्सा अधिकारी डॉ. दिनेश प्रताप सिंह ने 18 मरीजों को खांसी, बुखार, पेट दर्द, त्वचा रोग आदि की दवाएं दीं। इस दौरान एएनएम बबली चौहान,आशा कार्यकर्ता माला देवी, महेंद्र देवी, अरुणा देवी और आंगनबाड़ी कर्मचारी प्रीति, रेनू यादव आदि भी मौजूद रहे और स्वास्थ्य सेवाओं में सहयोग किया।

बुधुआना पीएचसी का जर्जर भवन

शाहजहांपुर के मदनापुर क्षेत्र के गांव बुधुआना स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का भवन जर्जर हो चुका है और यह पिछले करीब दस वर्षों से बंद पड़ा हुआ है। मदनापुर सीएससी के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. समीर कुमार ने बताया कि भवन के जर्जर हो जाने के कारण एएनएम को आरोग्य केंद्र में बैठने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि बुधुआना में पीएचसी के नए भवन का प्रस्ताव उच्च अधिकारियों को भेजा जा चुका है और जल्द ही इसके निर्माण कार्य की शुरुआत होने की उम्मीद है।

Advertisment

यह भी पढ़ें:

शाहजहांपुर में CM Portal पर शिकायत का फर्जी निस्तारण, एसआई पर गिरी गाज

शाहजहांपुर में नौकरी का झांसा देकर दंपति से 9 लाख की ठगी

शाहजहांपुर में तेज बारिश और आंधी की संभावना, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

शाहजहांपुर में दैवीय आपदाओं पर चिंता, समिति ने दिए एक्शन प्लान बनाने के आदेश

Advertisment
Advertisment