Advertisment

Shahjahanpur News: शाहजहांपुर में 15 लेखपालों का तबादला, देखें सूची, जानिए किसका ट्रांसफर कहां हुआ

शाहजहांपुर प्रशासन ने जनहित में बड़ा फैसला लेते हुए 15 लेखपालों का तबादला किया है। जिलाधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह ने आदेश जारी कर सभी को तत्काल नवीन तैनाती स्थल पर कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए हैं।

author-image
Ambrish Nayak
Shahjahanpur news

Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता 

जिले में राजस्व प्रशासन को चुस्त-दुरुस्त और जनहितकारी बनाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह ने 15 लेखपालों का स्थानांतरण कर दिया है। यह स्थानांतरण जनहित एवं शासकीय कार्यों को दृष्टिगत रखते हुए तत्काल प्रभाव से किया गया है। जारी सूची के अनुसार तहसील कलान से पांच लेखपालों को अन्य तहसीलों में भेजा गया है वहीं सदर पुवायाँ और जलालाबाद सहित अन्य तहसीलों से भी लेखपालों का स्थानांतरण किया गया है।

स्थानांतरण सूची में शामिल प्रमुख नामों में राघवेन्द्र सिंह,अनुज कुमार, निर्मल कान्त, हृदयेश कुमार, दीपक यादव, राजेश यादव, गुरु प्रकाश, रविकान्त, प्रास्ती, नीरज कुमार राठौर, राकेश कुमार सागर, वेदराम, पिंकी तोमर, धीरज यादव और श्री नीरज कुमार वर्मा शामिल हैं। प्रशासन द्वारा स्पष्ट निर्देश जारी किए गए हैं कि स्थानांतरित सभी लेखपाल बिना प्रतिस्थानी की प्रतीक्षा किए तत्काल प्रभाव से अपनी नवीन तैनाती स्थल पर योगदान करें।

लेखपालों का स्थानांतरण विवरण इस प्रकार है

1  राघवेन्द्र सिंह कलान तिलहर

2  अनुज कुमार कलान सदर

3  निर्मल कान्त कलान पुवायाँ

4  हृदयेश कुमार कलान पुवायाँ

5  दीपक यादव कलान तिलहर

6  राजेश यादव सदर पुवायाँ

7  गुरु प्रकाश सदर कलान

8  रविकान्त सदर जलालाबाद

9  प्रास्ती सदर जलालाबाद

10 नीरज कुमार राठौर सदर पुवायाँ

11  राकेश कुमार सागर सदर कलान

12  वेदराम पुवायाँ कलान

13 पिंकी तोमर पुवायाँ जलालाबाद

14 धीरज यादव पुवायाँ जलालाबाद

15 नीरज कुमार वर्मा पुवायाँ कलान

जिलाधिकारी ने यह भी स्पष्ट किया है कि यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा और इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता या लापरवाही स्वीकार्य नहीं होगी।

यह भी पढ़ें:

Shahjahanpur News: शासन से आया दबाव या डीएम का सख्त तेवर? जानिए बैठक के अंदर की पूरी कहानी

Advertisment

Shahjahanpur News: जानिए कैसे शाहजहांपुर के डीएम धर्मेन्द्र प्रताप सिंह बने यूपी के टॉप-10 कलेक्टरों में शामिल

Biodiversity Day: शाहजहांपुर में सुधर रही आबोहवा, बढ़ रही जल-स्थलीय जीव-जंतुओं की आबादी

Shahjahanpur News: खुटार रेंजर को गुस्साए ग्रामीणों ने खेतों में दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, जानिए क्या है पूरा मामला

Advertisment

Shahjahanpur News: झाड़ियों में रोती मिली नन्ही परी को नही लेने आया परिवार, चाइल्डलाइन की देखरेख में मासूम

Advertisment
Advertisment