/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/27/6158768775462242189-2025-08-27-18-22-59.jpg)
Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता। मदनापुर ब्लॉक के ग्राम प्रतापपुर गहवरा में 13 जुलाई को मोबाइल को लेकर मामूली विवाद के चलते द्रगपाल कश्यप के बेटे अरविंद कश्यप की पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। इस घटना से पूरा क्षेत्र सन्न रह गया था।
पीड़ित परिवार को प्रतिनिधिमंडल ने दिया भरोसा
घटना की जानकारी होने पर 18 जुलाई को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पार्टी प्रतिनिधिमंडल को मृतक के स्वजन से मिलने भेजा था। इसमें सपा जिलाध्यक्ष एवं पूर्व चेयरमैन तनवीर खान, सांसद नीरज मौर्य, पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष राजपाल कश्यप, पूर्व मंत्री अवधेश वर्मा, पूर्व एमएलसी अमित यादव और पूर्व विधायक रोशन लाल वर्मा शामिल थे। प्रतिनिधिमंडल ने परिवार को ढांढस बंधाते हुए हरसंभव मदद का आश्वासन दिया था।
सपा प्रमुख ने भेजा एक लाख रुपये का चेक
बुधवार को सपा जिला कार्यालय बिजलीपुरा में समाजवादी पार्टी के राष्टीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की ओर से मृतक के पिता द्रगपाल कश्यप को 1 लाख रुपये का चेक सौंपा गया। इस मौके पर नेताओं ने कहा कि अखिलेश यादव सत्ता में न रहते हुए भी हर वर्ग के लोगों की मदद कर रहे हैं।
प्रदेश अध्यक्ष ने भाजपा पर साधा निशाना
सपा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष राजपाल कश्यप ने कहा कि भाजपा सरकार केवल वोट लेने तक सीमित रहती है, लेकिन संकट की घड़ी में समाज के साथ नहीं खड़ी होती। वहीं, सपा जिला अध्यक्ष तनवीर खान ने कहा कि अखिलेश यादव हमेशा गरीब और दबे-कुचले वर्ग की आवाज बनकर सामने आते हैं। पूर्व मंत्री अवधेश वर्मा ने इसे विपक्ष में रहते हुए भी सराहनीय पहल बताया।
कार्यकर्ताओं की रही भीड़
इस अवसर पर पूर्व विधायक राजेश यादव, पूर्व विधायक रोशन लाल वर्मा, जिला महासचिव रणंजय सिंह यादव, अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश प्रमुख महासचिव सैयद रिजवान अहमद, पूर्व लोकसभा प्रत्याशी ज्योत्सना कश्यप, महानगर अध्यक्ष चौधरी रामकुमार भोजवाल, जिला उपाध्यक्ष संजीव वर्मा, नगर अध्यक्ष अतिउल्लाह सिद्दीकी और ददरौल विधानसभा अध्यक्ष मुनेंद्र पाल सिंह यादव समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें: