/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/27/345-2025-08-27-16-27-04.jpeg)
राम की भूमिका में हिंमाशु नवीन Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। उत्तराखंड यानी देवभूमि स्थित ऋषिकेश की पावन धरती पर होने वाली रामलीला में रामपुर के हिमांशु नवीन गुप्ता भगवान श्री राम का किरदार निभाएंगे। शाहजहांपुर के जलालाबाद की शिवानी चौहान निभाएंगी माता सीता की भूमिका।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/27/345-2025-08-27-16-28-06.jpeg)
हिमांशु नवीन गुप्ता रामपुर जिले में टांडा तहसील के ग्राम लाम्बाखेड़ा के रहने वाले हैं और स्वर्गीय लाला नवीन कुमार गुप्ता जो विधायक के नाम से पहचाने जाने वाले के छोटे बेटे हैं। वह पिछले 13 वर्षों से भगवान श्रीराम जी की रामलीला में अभिनय कर रहे हैं और जागरण पार्टी एंड कला मंच के डायरेक्टर भी हैं। हिमांशु नवीन गुप्ता श्री शिव शक्ति संगठन मुरादाबाद के साथ इस वर्ष 2025 में 22 सितंबर से 3 अक्टूबर तक ऋषिकेश की पावन धरती पर प्रभु श्री राम का किरदार निभाएंगे। हिमांशु नवीन गुप्ता बताते हैं कि वह इस किरदार को अपने तन मन से निभाते हैं। 10 दिन तक भगवान की सेवा में लीन रहते हैं। हिमांशु नवीन गुप्ता लीला से अलग कई धार्मिक संस्थाओं से जुड़े हुए हैं और यूट्यूब चैनल पर भी काम करते हैं। माता रानी का जागरण, बालाजी जागरण, खाटू श्याम जागरण, सभी धार्मिक प्रोग्राम का हिस्सा बने रहते हैं और कॉमेडी किंग शेखचिल्ली के साथ भी वीडियो में काम करते हैं और उनकी टीम के साथ जुड़े हुए हैं। हिमांशु नवीन गुप्ता की टीम के अध्यक्ष कपिल राठी चंदौसी से वह भी इस वर्ष उन्हीं के साथ ऋषिकेश की पावन धरती पर ऑलराउंडर की भूमिका निभाएंगे। हिमांशु नवीन गुप्ता के साथ सीता माता का किरदार सिंगर शिवानी चौहान, निभाएंगी जो तिलहर शाहजहांपुर बरेली की रहने वाली हैं। और लक्ष्मण का किरदार मदन जी निभाएंगे। उनकी टीम के मीडिया प्रभारी अजीत सिंह भी अहम भूमिका निभाएंगे, टीम के कोषाध्यक्ष दीपक राणा श्री राम भक्त हनुमान जी का तन मन के साथ अभिनय करेंगे और टीम के सलाहकार, रामकपूर सैनी कॉमेडी करते नजर आएंगे। सूर्यवंशी राजा दशरथ का किरदार, राजेश शर्मा निभाएंगे लंकेश का किरदार, कृष्ण कुमार शर्मा करेंगे। शिव शक्ति संगठन के डायरेक्टर पंडित संतोष बडोला और मधु बडोला ॉ, ने मीडिया को बताया की A/N जागरण पार्टी और कला मंच के कलाकार इस वर्ष उन्हीं के साथ प्रभु श्री राम का मंचन करेंगे और आने वाले समय में भी शिव शक्ति कला संगठन के साथ जुड़े रहेंगे। टीम के डायरेक्टर पंडित संतोष बडोला ने बताया उनकी बेटी कनक बडोला और बेटा शिव बडोला भी पिछले कई वर्षों से रामलीला में अहम भूमिका निभाते आ रहे हैं इस वर्ष भी अहम भूमिका निभाएंगे।