Advertisment

Rampur News: योग नगरी ऋषिकेश की रामलीला में रामपुर के हिमांशु बनेंगे श्रीराम, शाहजहांपुर की शिवानी बनेंगी सीता

उत्तराखंड यानी देवभूमि स्थित ऋषिकेश की पावन धरती पर होने वाली रामलीला में रामपुर के हिमांशु नवीन गुप्ता भगवान श्री राम का किरदार निभाएंगे। शाहजहांपुर के जलालाबाद की शिवानी चौहान निभाएंगी माता सीता की भूमिका।

author-image
Akhilesh Sharma
रामपुर

राम की भूमिका में हिंमाशु नवीन Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। उत्तराखंड यानी देवभूमि स्थित ऋषिकेश की पावन धरती पर होने वाली रामलीला में रामपुर के हिमांशु नवीन गुप्ता भगवान श्री राम का किरदार निभाएंगे। शाहजहांपुर के जलालाबाद की शिवानी चौहान निभाएंगी माता सीता की भूमिका।

रामपुर
हिमांशु नवीन गुप्ता Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

हिमांशु नवीन गुप्ता रामपुर जिले में टांडा तहसील के ग्राम लाम्बाखेड़ा के रहने वाले हैं और स्वर्गीय लाला नवीन कुमार गुप्ता  जो विधायक के नाम से पहचाने जाने वाले के छोटे बेटे हैं। वह पिछले 13 वर्षों से भगवान श्रीराम जी की रामलीला में अभिनय कर रहे हैं और जागरण पार्टी एंड कला मंच के डायरेक्टर भी हैं। हिमांशु नवीन गुप्ता श्री शिव शक्ति संगठन मुरादाबाद के साथ इस वर्ष 2025 में 22 सितंबर से 3 अक्टूबर तक ऋषिकेश की पावन धरती पर प्रभु श्री राम का किरदार  निभाएंगे। हिमांशु नवीन गुप्ता बताते हैं कि वह इस किरदार को अपने तन मन से निभाते हैं। 10 दिन तक भगवान की सेवा में लीन रहते हैं। हिमांशु नवीन गुप्ता लीला से अलग कई धार्मिक संस्थाओं से जुड़े हुए हैं और यूट्यूब चैनल पर भी काम करते हैं। माता रानी का जागरण, बालाजी जागरण, खाटू श्याम जागरण, सभी धार्मिक प्रोग्राम का हिस्सा बने रहते हैं और कॉमेडी किंग शेखचिल्ली  के साथ भी वीडियो में काम करते हैं और उनकी टीम के साथ जुड़े हुए हैं। हिमांशु नवीन गुप्ता की टीम के अध्यक्ष कपिल राठी चंदौसी से वह भी इस वर्ष उन्हीं के साथ ऋषिकेश की पावन धरती पर ऑलराउंडर की भूमिका निभाएंगे। हिमांशु नवीन गुप्ता के साथ सीता माता का किरदार सिंगर शिवानी चौहान, निभाएंगी जो तिलहर शाहजहांपुर बरेली की रहने वाली हैं। और लक्ष्मण का किरदार मदन जी निभाएंगे। उनकी टीम के मीडिया प्रभारी अजीत सिंह भी अहम भूमिका निभाएंगे, टीम के कोषाध्यक्ष दीपक राणा श्री राम भक्त हनुमान जी का तन मन के साथ अभिनय करेंगे और टीम के सलाहकार, रामकपूर सैनी कॉमेडी करते नजर आएंगे। सूर्यवंशी राजा दशरथ का किरदार, राजेश शर्मा निभाएंगे लंकेश का किरदार, कृष्ण कुमार शर्मा करेंगे। शिव शक्ति संगठन के डायरेक्टर पंडित संतोष बडोला और मधु बडोला ॉ, ने मीडिया को बताया की A/N जागरण पार्टी और कला मंच के कलाकार इस वर्ष उन्हीं के साथ प्रभु श्री राम का मंचन करेंगे और आने वाले समय में भी शिव शक्ति कला संगठन के साथ जुड़े रहेंगे। टीम के डायरेक्टर पंडित संतोष बडोला ने बताया उनकी बेटी कनक बडोला और बेटा शिव बडोला भी पिछले कई वर्षों से रामलीला में अहम भूमिका निभाते आ रहे हैं इस वर्ष भी अहम भूमिका निभाएंगे।

यह भी पढ़ेंः-

Rampur News: रामपुर जामा मस्जिद के 65 साल इमाम रहे मुफ्ती महबूब अली का अमेरिका में इंतकाल, पूरा जिला गमजदा

Advertisment

Rampur News: मंडलायुक्त आंजनेय कुमार सिंह को एक वर्ष का सेवा विस्तार मिलने पर जताई खुशी

Rampur News: जिले भर में मनाया हरितालिका तीज, सुहागिन महिलाओं ने रखा व्रत, दिया अर्घ्य

Rampur News: उत्तर प्रदेश स्टेट बॉक्सिंग चैंपियनशिप में रामपुर का शानदार प्रदर्शन

Rampur News: हमारा विद्यालय हमारा स्वाभिमान संकल्प पत्र का राज्यमंत्री औलख ने किया विमोचन

Rampur News: मंडलीय कुश्ती प्रतियोगिता में आशीष यादव को मिला प्रथम स्थान

Advertisment
Advertisment