Advertisment

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आत्मा बैठक, कृषि योजनाओं की प्रगति की हुई समीक्षा

शाहजहांपुर में जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में आत्मा योजना, खाद्य सुरक्षा एवं पोषण मिशन सहित विभिन्न कृषि योजनाओं की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। डीएम ने किसानों को तकनीकी खेती अपनाने और कृषि को व्यावसायिक रूप देने पर जोर दिया।

author-image
Ambrish Nayak
WhatsApp Image 2025-09-02 at 3.34.54 PM

Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता । कलेक्ट्रेट सभागार में मंगलवार को जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर (आत्मा) योजना का शासी परिषद् (गवर्निंग बोर्ड) / जनपदीय खाद्य सुरक्षा एवं पोषण मिशन क्रियान्वयन समिति की बैठक सम्पन्न हुई। इस बैठक में विभिन्न कृषि योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई और आगामी कार्ययोजना पर चर्चा हुई।

कृषि योजनाओं की दी गई जानकारी

सचिव आत्मा एवं उप कृषि निदेशक पुरुषोत्तम कुमार मिश्र ने बताया कि सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन (आत्मा), राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा एवं पोषण मिशन, त्वरित मक्का विकास कार्यक्रम, मिलेट्स पुनरोद्धार, नेशनल मिशन ऑन एडिबिल ऑयल, एग्रीकल्चर मैकेनाइजेशन, नेचुरल फार्मिंग, परम्परागत कृषि विकास योजना, पीएम किसान सम्मान निधि और डिजिटल क्रॉप सर्वे जैसी योजनाओं से किसानों को सीधा लाभ मिल रहा है।

किसानों की आय दोगुनी करने पर दिया जोर

बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि कृषि को केवल पारंपरिक खेती तक सीमित न रखकर इसे व्यावसायिक खेती के रूप में आगे बढ़ाना जरूरी है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि किसानों को आधुनिक तकनीक, बाजार और प्रसंस्करण की सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं।

डीएम ने कहा कि विभागों के बीच समन्वय से किसानों को प्रशिक्षण, फील्ड विज़िट और नवाचारों को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने बाजार की मांग के अनुसार खेती करने पर जोर देते हुए कहा कि इससे न केवल उत्पादन बढ़ेगा बल्कि किसानों की आय में भी इजाफा होगा।

बैठक में रहे मौजूद

इस अवसर पर जिला कृषि अधिकारी, जिला गन्ना अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी, उप मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक, नावार्ड अधिकारी, पराग डेयरी प्रतिनिधि, केवीके प्रभारी, विभिन्न एनजीओ प्रतिनिधि और प्रगतिशील किसान उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें:

Advertisment

शाहजहांपुर को शिक्षा की ऐतिहासिक सौगात, मुमुक्षु आश्रम को स्वामी शुकदेवानंद राजकीय विश्वविद्यालय की मिली मंजूरी

सचिव ने किया जिला कारागार का औचक निरीक्षण, बंदियों से बात कर सुविधाओं का फीडबैक लिया, साफ-सफाई, खाने की गुणवत्ता परखी

PET Exam: 38 हजार अभ्यर्थियों के लिए शाहजहांपुर में परिवहन निगम तैयार, अतिरिक्त बसों का किया इंतजाम

Advertisment
Advertisment