/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/02/whatsapp-image-2025-09-02-18-45-53.jpeg)
Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता । उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देश पर मंगलवार को जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण विष्णु कुमार शर्मा के आदेशानुसार सचिव एवं अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश (तृतीय) ओम प्रकाश मिश्र ने जिला कारागार का औचक निरीक्षण किया।
साफ-सफाई और भोजन की गुणवत्ता संतोसजनक
निरीक्षण के दौरान जिला कारागार परिसर में साफ-सफाई की व्यवस्था संतोषजनक पायी गयी। सचिव ने कारागार की पाकशाला का निरीक्षण कर भोजन की गुणवत्ता की जांच की जो संतोषजनक मिली। उन्होंने कारागार अस्पताल का भी जायजा लिया और बंदियों से इलाज एवं दवाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। बंदियों ने बताया कि उन्हें पूरा उपचार समय से उपलब्ध कराया जा रहा है।
जमानतदार न मिलने पर दिया निर्देश
इस दौरान दो बंदियों विनीत पुत्र नरेश तिवारी और सनोवर पुत्र महबूब ने बताया कि उनकी जमानत हो चुकी है, लेकिन उनके पास जमानतदार उपलब्ध नहीं है। इस पर सचिव ने जेलर को निर्देशित किया कि बंदियों का प्रार्थना पत्र जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यालय को प्रेषित करना सुनिश्चित करें।
ये अधिकारी भी रहे मौजूद
निरीक्षण के समय असिस्टेंट लीगल एड डिफेन्स काउन्सिल विवेक शर्मा, जेलर कृष्ण कुमार मुरारी, डिप्टी जेलर अनिल विश्वकर्मा और लिपिक मोहम्मद अफजल मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें:
हाईवे को बनाया जाएगा मॉडल रोड, 75 पुलिसकर्मी करेंगे निगरानी
PET Exam: 38 हजार अभ्यर्थियों के लिए शाहजहांपुर में परिवहन निगम तैयार, अतिरिक्त बसों का किया इंतजाम