Advertisment

शाहजहांपुर में BJP पार्षद पर दबंगों ने किया हमला, कोतवाली गेट पर भी मारपीट

शाहजहांपुर भाजपा पार्षद के कार्यालय पर कुछ दबंगों ने देर रात हथियारों के साथ हमला कर दिया। पार्षद जैसे तैसे अपनी जान बचाकर भागे। पार्षद ने घटनाक्रम की जानकारी देकर कोतवाली में मुकदमा दर्ज करने के लिए तहरीर दी है।

author-image
Anurag Mishra
एडिट
councelar attack

Photograph: (grab)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर,वाईबीएन संवाददाता

नगर निगम शाहजहांपुर से भाजपा पार्षद प्रदीप सक्सेना कोतवाली में तहरीर देकर कुछ दबंगों पर जान से करने की नीयत से हमला करने का आरोप लगाया है कोतवाली में दबंगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई किए जाने की मांग की है।

यह भी पढ़ें

Nagar Nigam Bareilly : भवन निर्माण घोटाले के खिलाफ़ पूर्व मेयर डॉ तोमर लड़ेंगे आरपार की लड़ाई

कुछ दबंग करते हैं आए दिन गाली गलौज

भारतीय जनता पार्टी के वार्ड नंबर 25 से नगर निगम पार्षद प्रदीप सक्सेना का कहना है की मंडी के कुछ लोग आये दिन उनके कार्यालय पर गाली गलौज करते हैं और प्रतिरोध करने पर धमकियां देते हैं इन लोगों ने उनका रहना दूभर कर दिया है।

यह भी पढ़ें

UP Board की 61 केंद्रों पर होगी परीक्षाएं, DM ने अधिकारियों व केन्द्र व्यवस्थापकों के साथ की बैठक

कुत्ता टहलाने समय की अभद्रता, गाली गलौज

Advertisment

पार्षद पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बताया विगत दिवस उनका पुत्र कुत्ता टहला रहा था इस समय मंडी विपक्षी गण दीपक व चेतन आकर गाली गलौज करने लगे प्रतिरोध करने पर जान से मारने की धमकी देने लगे जब पार्षद वहां पर पहुंचे शस्त्रों स लैस दबंगों ने उन पर जानलेवा हमला कर दिया।

यह भी पढ़ें

Odisha के केआईआईटी में नेपाली छात्रा की मौत की जांच के आदेश, छात्रों का Candle March

पार्षद ने भाग कर बचाई जान 

भाजपा पार्षद का कहना है जैसे तैसे अप्रत्याशित रूप से हमला होने पर भाग कर उन्होंने अपनी जान बचाई और पुलिस को सूचना दी पुलिने एक आरोपी दीपक शर्मा को विरासत में ले लिया है जबकि उसका साथ ही चेतन फरार हो गया है।

 यह भी पढ़ें

Advertisment

फर्जी एग्रीमेंट करा कर धोखाधड़ी और रंगदारी मांगने में आठ पर FIR... जानिए क्या है मामला

जान माल की सुरक्षा की गुहार

पीड़ित प्रदीप सक्सेना ने कोतवाली पुलिस सहित उच्च अधिकारियों को सूचना देकर जान माल की सुरक्षा की गुहार की है।

Advertisment
Advertisment