Advertisment

Shahjahanpur News : वैन सवार हमलावरों ने बाइक सवारों को लोहे की रॉड से पीटकर किया लहूलुहान , पुलिस जांच में जुटी

शाहजहांपुर जिले के जलालाबाद थाना क्षेत्र में गुरुगवां रोड पर एक चौंकाने वाली वारदात सामने आई। एक ईको वैन में सवार आधा दर्जन हमलावरों ने बाइक सवार दो युवकों पर जानलेवा हमला कर उन्हें बुरी तरह पीटकर लहूलुहान कर दिया।

author-image
Harsh Yadav
जलालाबाद थाना फोटो

जलालाबाद थाना फोटो Photograph: (वाईबीएन संवाददाता )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुरवाईबीएनसंवाददाता 

जनपद के जलालाबाद थाना क्षेत्र में गुरुगवां रोड पर एक चौंकाने वाली वारदात सामने आई। एक ईको वैन में सवार आधा दर्जन हमलावरों ने बाइक सवार दो युवकों पर जानलेवा हमला कर उन्हें बुरी तरह पीटकर लहूलुहान कर दिया। घटना की नामजद तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार, यह घटना गुरुगवां रोड पर गांव सनखड़ा जाने वाले मोड़ के समीप दोपहर के समय हुई। हरदोई जिले के थाना पचदेवरा अंतर्गत गांव पतियुरा निवासी सौरभ ने पुलिस को बताया कि वह अपने गांव के ही साथी ब्रजेश सिंह के साथ जलालाबाद से अपना काम निपटाकर बाइक से वापस अपने घर लौट रहे थे। जब वे गुरुगवां रोड पर गांव सनखड़ा जाने वाले मोड़ के करीब पहुंचे, तभी एक ईको वैन ने उन्हें ओवरटेक किया और उनकी बाइक के आगे रुक गई, जिससे उन्हें मजबूरन अपनी बाइक रोकनी पड़ी।

सौरभ ने आगे बताया कि जब तक वे दोनों कुछ समझ पाते, ईको वैन से छह से सात लोग तेजी से नीचे उतरे। इन सभी हमलावरों के हाथों में डंडे और लोहे की रॉड थीं। आरोप है कि ईको वैन से उतरते ही इन लोगों ने बिना कोई बात किए सौरभ और ब्रजेश पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। हमलावरों ने उन्हें बेरहमी से पीटा जिसके परिणामस्वरूप दोनों बुरी तरह घायल हो गए और लहूलुहान होकर वहीं गिर पड़े।पीड़ित सौरभ के अनुसार, हमलावरों में से दो व्यक्ति उनके अपने ही गांव के थे, जिससे मामले में आपसी रंजिश की आशंका भी जताई जा रही है। हालांकि, पुलिस को दी गई तहरीर में घटना का स्पष्ट कारण अभी तक नहीं बताया गया है। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराई। पुलिस ने बताया कि उन्होंने सौरभ की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और जांच टीम गठित कर दी है। पुलिस इस मामले में सभी पहलुओं की जांच कर रही है, जिसमें आपसी रंजिश और हमलावरों की पहचान मुख्य है। हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही दोषियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। क्षेत्र में इस वारदात को लेकर लोगों में भय और आक्रोश का माहौल है।

यह भी पढ़ें:-

Shahjahanpur News: शाहजहांपुर में ब्रह्म अमावस्या पर, धार्मिक तीर्थ स्थलों में आस्था का उमड़ा जनसैलाब

Weather today: शाहजहांपुर में बारिश और तेज हवाएं चलेंगी, उमस भरी गर्मी करेगी बेचैन

Advertisment

शाहजहांपुर के मेडिकल कालेज में गैस लीकेज की अफवाह से अफरातफरी, मरीज की मौत, तीमारदार में आक्रोश

शाहजहांपुर में विकास योजनाओं की सच्चाई देख, जिम्मेदार अफसरों की लगाई क्लास, जानिए विशेष सचिव ने किसे क्या कहां..

Advertisment
Advertisment