/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/22/6143317394391681577-2025-08-22-11-47-46.jpg)
Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता। राजकीय इंटर कॉलेज सभागार में जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी रोहित कुमार सिंह ने गुरुवार को अनुदानित मदरसों के प्रधानाचार्य, शिक्षक और मिनी आईटीआई कर्मियों के साथ बैठक की।
बैठक में उन्होंने कहा कि मिनी आईटीआई के सभी कर्मचारी अब बायोमेट्रिक मशीन के माध्यम से ही अपनी उपस्थिति दर्ज करेंगे। साथ ही वेतन बिल के साथ बायोमेट्रिक उपस्थिति की प्रति और उपस्थिति रजिस्टर की प्रति कार्यालय को अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराना होगा।
छात्रों की कम संख्या पर जताई चिंता
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने मदरसा प्रधानाचार्यों और शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि छात्रों की संख्या में कमी चिंता का विषय है। इसलिए उन्हें गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा प्रदान करनी होगी। उन्होंने यह भी कहा कि बच्चों को विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने और शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी एवं कार्यशालाओं में शामिल होना चाहिए, ताकि वे आधुनिक शिक्षा और तकनीकी ज्ञान से लाभान्वित हो सकें।
बैठक में जिले के सभी अनुदानित मदरसा प्रधानाचार्य, शिक्षक, मिनी आईटीआई के मुख्य अनुदेशक, अनुदेशक एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें:
अच्छी खबरः शाहजहांपुर के जलालाबाद का नाम होगा परशुरामपुरी, गृह मंत्रालय से मिली मंजूरी
धर्म कर्म : रामलीला मैदान में भूमि पूजन, 23 अगस्त से शुरू होगी श्रीराम कथा