Advertisment

महिलाओं के अधिकारों पर न्यायालय में जागरूकता शिविर, पाॅश एक्ट की दी जानकारी

शाहजहांपुर जिला न्यायालय में जनपद न्यायाधीश विष्णु कुमार शर्मा की अध्यक्षता में पाॅश एक्ट पर विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में महिला सशक्तिकरण, कार्यस्थल पर सुरक्षा और इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य पर विस्तार से जानकारी दी गई।

author-image
Ambrish Nayak
शाहजहांपुर

Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता। शुक्रवार को जनपद न्यायालय स्थित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कक्ष में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में पाॅश एक्ट- यौन उत्पीड़न (रोकथाम, निषेध और निवारण) अधिनियम 2013 पर विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर की अध्यक्षता जनपद न्यायाधीश एवं प्राधिकरण के अध्यक्ष विष्णु कुमार शर्मा ने की।

Advertisment

जनपद न्यायाधीश ने अपने संबोधन में कहा कि कार्यस्थल पर महिलाओं की गरिमा बनाए रखने के लिए यह अधिनियम एक मजबूत कानूनी ढांचा प्रदान करता है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने इस कानून के माध्यम से महिलाओं के अधिकारों को सुरक्षा दी है और उनके लिए समानता तथा सशक्तिकरण की दिशा में ठोस कदम उठाए हैं।

कार्यक्रम में अपर सिविल जज (सीनियर डिवीजन) कीर्ति सिंह ने कहा कि यदि कोई नियोक्ता इस अधिनियम का उल्लंघन करता है तो उसे न केवल आर्थिक दंड भुगतना पड़ सकता है बल्कि सजा भी हो सकती है। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि महिलाओं को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक रहना चाहिए। यदि किसी भी कार्यस्थल पर किसी महिला को कुछ अनुचित प्रतीत होता है तो वह अपराध की श्रेणी में आता है और उसे रिपोर्ट किया जाना चाहिए। इसके अतिरिक्त उन्होंने भारतीय साक्ष्य अधिनियम, इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य और इलेक्ट्रॉनिक सिग्नेचर जैसे विषयों पर भी जानकारी दी।

शिविर का संचालन सचिव/अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से किया गया। इस अवसर पर अपर जिला जज अभय प्रताप सिंह, न्यायिक अधिकारीगण नेहा सिंह, अनुराधा पुण्डिर, पंकज कुमार, कृष्ण लीला यादव, नरेन्द्रनाथ पाण्डेय समेत कई अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Advertisment

शिविर के माध्यम से न्यायिक अधिकारियों ने न केवल महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया बल्कि एक सुरक्षित एवं सम्मानजनक कार्यस्थल की महत्ता को भी रेखांकित किया।

यह भी पढ़ें:

Shahjahanpur News: कूड़े में दबी हकीकत, मगर आंकड़ों में चमका शाहजहांपुर नगर निगम

Advertisment

मां की ऊंगली थामे कलेक्ट्रेट पहुंचे नन्हे बच्चे, बोले— हमारा स्कूल वापस दिला दो साहब…

अब अपने ही कॉलेज में देंगे परीक्षा, संस्कृत महाविद्यालय में 25 जुलाई से होंगे सेमेस्टर एग्जाम

Advertisment
Advertisment