/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/18/img-20250718-wa0005-2025-07-18-12-58-56.jpeg)
Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता । जिन नन्हे हाथों में किताबें होनी चाहिए थीं वे आज अपनी मां की ऊंगलियां थामे हुए कलेक्ट्रेट परिसर में खड़े दिखे। आंखों में मासूमियत और मन में सवाल था हमारा स्कूल क्यों छीन लिया गया? यह मार्मिक नज़ारा शनिवार को तब देखने को मिला जब तिलहर ब्लॉक के सुनरा गांव के करीब 30 बच्चे, 12 महिलाएं और 10 पुरुष प्राथमिक विद्यालय के मर्जर के विरोध में कलेक्ट्रेट पहुंचे। दरअसल गांव के प्राथमिक विद्यालय सुनरा को जिसमें पहले 52 बच्चे पढ़ते थे अब तीन किलोमीटर दूर भटपुरा गांव के स्कूल में मर्ज कर दिया गया है। ग्रामीणों का कहना है कि इतना लंबा सफर बच्चों के लिए न केवल थकाऊ है, बल्कि खतरनाक भी।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/18/6327895435003414336-1-2025-07-18-13-17-30.jpg)
एक महिला ने रोते हुए कहा रोज़ घास के रास्ते भेजते हैं नाले और झाड़ियों में कुत्ते-जानवर मिलते हैं। क्या यही बच्चों की पढ़ाई का रास्ता है? वहीं बच्चों ने भी कहा कि वो इतनी दूर पैदल स्कूल नहीं जा सकते। रामसरन ने कहां कि वे जिलाधिकारी से मुलाकात कर पुनः स्कूल शुरू करने की मांग करेंगे। उन्होंने कहा कि शिक्षा से समझौता नहीं किया जा सकता और बच्चों की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं होगा।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/18/6327895435003414335-2025-07-18-13-18-17.jpg)
हरिपाल, शिव, रामसरन, राकेश, पवन कुमार, वीर, देशराज, लक्ष्मण, राम बेटी रसोई, मुन्नी, लोगश्नी रसोई, राजेश्वरी, निर्मला, कन्या देवी, मुन्नी देवी ये वे चेहरे हैं जो गांव की आवाज़ बनकर सामने आए। इनका कहना है कि गांव के प्राथमिक विद्यालय सुनरा, जिसमें 52 बच्चे पढ़ते थे तीन किलोमीटर दूर भटपुरा के स्कूल में मर्ज कर दिया गया है। जो बच्चों के लिए न तो सुरक्षित है और न ही सुविधाजनक। ग्रामीणों ने प्रशासन से अपील की कि बच्चों की पढ़ाई और सुरक्षा के मद्देनज़र स्कूल को दोबारा गांव में शुरू किया जाए। उन्होंने चेताया कि यदि जल्द सुनवाई नहीं हुई तो वे बड़े आंदोलन की राह पकड़ेंगे।
यह भी पढ़ें:
आज से कांवड़ रूट पर डायवर्जन लागू, सोमवार तक भारी वाहनों पर रोक
खाद के लिए परेशान किसान, लाइन में लगकर भी खाली हाथ लौटने को मजबूर
Shahjahanpur News: स्कूल शिफ्टिंग के विरोध में जुटे ग्रामीण, चौपाल लगाकर जताई चिंता
Shahjahanpur News : 11 हजार से अधिक परीक्षार्थी देंगे RO और ARO की परीक्षा