/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/18/1000313552-2025-07-18-17-52-12.webp)
देवी सम्पद ब्रह्मचर्य संस्कृत महाविद्यालय Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता। श्री देवी सम्पद ब्रह्मचर्य संस्कृत महाविद्यालय मुमुक्षु आश्रम में अध्ययनरत छात्रों के लिए एक राहत भरी खबर है। इस वर्ष शास्त्री द्वितीय एवं षष्ठम सेमेस्टर की परीक्षाएं स्व केंद्र व्यवस्था के अंतर्गत 25 जुलाई से 6 अगस्त तक मुमुक्षु आश्रम परिसर में ही आयोजित की जाएंगी।
यह जानकारी देते हुए महाविद्यालय के कार्यवाहक प्राचार्य आदेश कुमार पाण्डेय ने बताया कि पहले विद्यार्थियों को परीक्षा देने के लिए जलालाबाद स्थित परशुराम संस्कृत महाविद्यालय जाना पड़ता था जिससे छात्रों को काफी असुविधा होती थी। इस बार स्वकेंद्र व्यवस्था लागू होने से छात्र-छात्राओं को अपने ही कॉलेज परिसर में परीक्षा देने का अवसर मिलेगा जिससे समय व संसाधनों की भी बचत होगी।
प्राचार्य आदेश कुमार पाण्डेय ने बताया कि परीक्षाओं की तैयारी पूरी कर ली गई है और छात्रों को सभी जरूरी दिशा-निर्देश भी समय पर उपलब्ध करा दिए जाएंगे। उन्होंने विद्यार्थियों से अपील की कि परीक्षा संबंधी किसी भी जानकारी के लिए सीधे महाविद्यालय से संपर्क करें। यह व्यवस्था छात्रों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए की गई है और इससे उनकी परीक्षा में उपस्थिति भी बेहतर होने की उम्मीद जताई जा रही है।
यह भी पढ़ें:
मां की ऊंगली थामे कलेक्ट्रेट पहुंचे नन्हे बच्चे, बोले— हमारा स्कूल वापस दिला दो साहब…
आज से कांवड़ रूट पर डायवर्जन लागू, सोमवार तक भारी वाहनों पर रोक
खाद के लिए परेशान किसान, लाइन में लगकर भी खाली हाथ लौटने को मजबूर
Shahjahanpur News: स्कूल शिफ्टिंग के विरोध में जुटे ग्रामीण, चौपाल लगाकर जताई चिंता
Shahjahanpur News : 11 हजार से अधिक परीक्षार्थी देंगे RO और ARO की परीक्षा