Advertisment

महिलाओं के अधिकारों व बेटियों की शिक्षा के लिए निकली जागरूकता रैली

भावलखेड़ा विकास खंड की ग्राम पंचायत दारापुर चठिया में अष्ट विनायक फाउंडेशन की ओर से महिलाओं के सशक्तिकरण और बालिका शिक्षा को लेकर जागरूकता रैली निकाली गई। इस दौरान महिलाओं को विविध योजनाओं की जानकारी दी गई।

author-image
maharaj singh
भावलखेडा विकास खंड के गांव दारापुर चठिया में आयोजित बैठक में मौजद महिलाएं

भावलखेडा विकास खंड के गांव दारापुर चठिया में आयोजित बैठक में मौजद महिलाएं Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

शाहजहांपुर वाईबीएन नेटवर्कः भावलखेड़ा विकास खंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत चठिया में अष्ट विनायक फाउंडेशन की ओर से महिलाओं के सशक्तिकरण और बालिका शिक्षा को लेकर एक श्रृंखला के रूप में कई कार्यक्रमों का आयोजित किए गए। इन कार्यक्रमों का उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं को उनके अधिकारों और जिम्मेदारियों के प्रति जागरूक करना तथा समाज में बेटियों की शिक्षा के महत्व को बढ़ावा देना था। इस दौरान महिला अधिकारों पर विशेष कार्यशाला आयोजित की गई, जिसमें ग्रामीण महिलाओं को उनके सामाजिक, कानूनी और आर्थिक अधिकारों की जानकारी दी गई। साथ ही उन्हें अपने कर्तव्यों और समाज में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया गया। फाउंडेशन की ओर से महिलाओं के आत्मनिर्भर बनने हेतु सिलाई-कढ़ाई, हस्तकला और सूक्ष्म उद्यम से जुड़ी प्रशिक्षण गतिविधियाँ भी कराई गईं।

महिलाओं के अधिकारों व बेटियों की शिक्षा के लिए निकली जागरूकता रैली
महिलाओं के अधिकारों व बेटियों की शिक्षा के लिए निकली जागरूकता रैली Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

बेटी पढ़ाओ समाज बचाओ नारे लगाकर दिया संदेश 

इसके अतिरिक्त ग्राम में एक विशाल जागरूकता रैली निकाली गई जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं, युवतियां और ग्रामीणजन शामिल हुए। रैली में "बेटी पढ़ाओ – समाज बचाओ", "महिला सशक्तिकरण ही विकास की पहचान" जैसे नारे लगाए गए। यह रैली ग्राम के मुख्य मार्गों से होकर गुज़री, जिसने पूरे क्षेत्र में शिक्षा और महिला सशक्तिकरण का सशक्त संदेश दिया। इस दौरान फाउंडेशन प्रतिनिधियों ने कहा कि संस्था का उद्देश्य गाँव की प्रत्येक महिला को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक करना और उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है। उन्होंने बताया कि बेटियों की शिक्षा ही समाज की वास्तविक प्रगति का मार्ग है, इसलिए हर परिवार को अपनी बेटियों की पढ़ाई में पूर्ण सहयोग देना चाहिए।

महिलाओं के अधिकारों व बेटियों की शिक्षा के लिए निकली जागरूकता रैली
महिलाओं के अधिकारों व बेटियों की शिक्षा के लिए निकली जागरूकता रैली Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
Advertisment

बेटियों की पढाई को किया प्रेरित, महिलाओं की सराहना

ग्राम की महिलाओं ने भी इस पहल की सराहना की। स्थानीय निवासी शांति देवी ने कहा कि “पहले लोग बेटियों की पढ़ाई को लेकर उतने जागरूक नहीं थे, लेकिन ऐसे कार्यक्रमों से अब सोच में बदलाव आ रहा है। इस अवसर पर बडी संख्या में ग्रामीण भी मौजूद रहे। 

यह भी पढे 

शाहजहांपुर टीम ने पीलीभीत को 57 रन से हराया, कप्तान मनोज यादव बने मैन ऑफ द मैच, मोहित पाठक ने अर्धशत जडा

100 साल से अधिक उम्र के 948 विरासत वृक्षों में शाहजहांपुर ओसीएफ में लगा पीपल वृक्ष भी शामिल

Advertisment

शाहजहांपुर की समिति पर रिटायर्ड सचिव को खाद बेचते पकड़ा, कालाबाजारी का आरोप

जुमे की नमाज पढ़कर घरों को जाएं , भीड़ का हिस्सा न बने, किसी व्यक्ति कहने पर धरना देने न पहुंचे

Advertisment
Advertisment