/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/04/scam-2025-10-04-21-35-15.jpeg)
निगोही विकास खंड की सहकारी समिति पर खाद बिक्री में पुलिस की गिरफत में सेवानिवृत्त सचिव Photograph: (इंटरनेट मीडिया)
शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता : सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर के गृह जनपद शाहजहांपुर की एक समिति पर खाद में कालाबाजारी का मामला सामने आया है। पुलिस ने रात में समिति से सेवानिवृत सचिव को पकडकर हिरासत में ले लिया। मौके से खाद की बोरिया भी जब्त की गई है। मंत्री के भाई व डीसीबी चेयरमैन ने मामला संज्ञान में आने पर जांच कर कार्रवाई के निर्देश दे दिए हैं।
मामला निगोही विकास खंड की ग्राम बरैंचा स्थित हटा दलेलपुर सहकारी समिति का है। शुक्रवार देर शाम यहां सेवानिवृत्त सचिव शिवकुमार सक्सेना अवैध रूप से डीएपी खाद को अवैध में पकडे गए। किसानों ने उन पर आरोप लगाया कि वह ब्लैक में खाद की बिक्री कर रहे हैं। किसानों ने रिटायर्ड सचिव को सहकारी समिति के कक्ष में बंद कर दिया और पुलिस बुला ली। पुलिस ने रात में ही मौके पर पहुंचकर आरोपित सेवानिवृत सचिव को हिरासत में ले लिया और जांच शुरू कर दी। इस दौरान मौके से खाद की बोरियां भी जब्त की गई।
सचिव छुटटी पर सेवानिवृत कार्मिक को सौंपा दिया जिम्मा
प्रथम दृष्टया जांच में यह पता चला कि सहकारी समिति पर तैनात सचिव हरिकेश शर्मा छुटटी पर थे। किसानों का यह भी कहना था कि वह कभी ड्यूटी पर नहीं आते।नतीजतन साल भर से सेवानिवृत्त सचिव शिव कुमार सक्सेना भी व्यवस्था संभाल रहे थे। अब तक विभाग ने सेवारत सचिव के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं की, यह जांच का विषय है।
राजनीतिक मुददा बनाने में जुटे विपक्षी
चूंकि सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर का शाहजहांपुर गृह जनपद है, उनके भाई डीपीएस राठौर जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष है, इसलिया विपक्षियों को नया मुद़दा मिल गया है। हालांकि विभागीय कार्मिकों का कहना है कि सेवानिवृत्त सचिव किसानों की मदद के लिए खाद वितरण में सहयोग करते हैं, लेकिन कुछ किसान उन पर कालाबाजारी का आरोप लगा रहे हैं।
डीसीबी चेयरमैन ने बोले नहीं बर्दाश्त करेंगे दबंगई, कराएंगे जांच
जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष डीपीएस राठौर ने निगोही के मामला को अनावश्यक करार दिया, कहा कि विपक्ष के लोग मामले को तूल दे रहे हैं। जबकि मामला संज्ञान में आने के बाद उन्होंने जांच के निर्देश दे दिए हैं। उनका कहना है कि कुछ लोगों ने छवि खराब करने में लगे हैं, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कहा कि मामले की जांच में जो भी दोषी मिलेगा उसके खिलाफ कडी कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढें
UP News : यूपी में 6.04 लाख मीट्रिक टन यूरिया, 3.93 लाख मीट्रिक टन डीएपी उपलब्ध
UP Politics : अखिलेश का तंज, खाद के लिए किसान मर गया, अखबार को पता है, सरकार को नहीं!