/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/05/cricket-2025-10-05-19-52-01.jpg)
शाहजहांपुर टीम ने पीलीभीत को 57 रन से हराया कप्तान मनोज यादव बने मैन ऑफ द मैच, मोहित पाठक ने जड़ी अर्धशतकीय पारी
शाहजहांपुर वाईबीएन नेटवर्क। जीएफ कालेज क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए डॉ. गौर हरि सिंघानिया उत्तर प्रदेश टी-20 वेटरन क्रिकेट लीग के रोमांचक मुकाबले में शाहजहांपुर वेटरन टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पीलीभीत वेटरन टीम को 57 रनों से पराजित किया। मैच का शुभारंभ छावनी परिषद के पूर्व अध्यक्ष व नामित सदस्य अवधेश दीक्षित ने किया। जिला पंचायत अध्यक्ष अजय प्रताप सिंह यादव ने पुरस्कार बांटे।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/05/cricket-2025-10-05-19-54-01.jpg)
पूर्व जिला पंअ अजय यादव व छावनी परिषद सदस्य अवधेश दीक्षित ने किया मैच का शुभारंभ
मैच का शुभारंभ छावनी परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष अवधेश दीक्षित और पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अजय प्रताप सिंह यादव ने संयुक्त रूप से किया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए शाहजहांपुर टीम ने निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट पर 149 रन बनाए। टीम के मोहित पाठक ने 61 रन और इरफान खान ने 45 रन की उम्दा पारियां खेलीं। पीलीभीत की ओर से कप्तान जगदीश, राजेश और मनोज ने दो-दो विकेट झटके।
टीम कप्तान ने लिए पांच, मैन आफ द मैच
लक्ष्य का पीछा करने उतरी पीलीभीत की टीम 19वें ओवर में 92 रन पर ढेर हो गई। टीम की ओर से प्रफुल्ल ने 46 रन और राजेंद्र कुमार ने 24 रन बनाए। शाहजहांपुर के कप्तान मनोज यादव ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट अपने नाम किए। वहीं नईम, अभय सिंह और अनुज गुप्ता ने एक-एक विकेट लिया।
यहां भी पढें
बाबूलाल मरांडी ने उठाया भूमि म्यूटेशन विवाद का मुद्दा, सरकार पर घूसखोरी के आरोप
गांधी जयंती पर खत्म हुआ 156 घंटे के महासफाई अभियान, नगर आयुक्त ने स्वच्छता कर्मिकों का किया सम्मान
100 साल से अधिक उम्र के 948 विरासत वृक्षों में शाहजहांपुर ओसीएफ में लगा पीपल वृक्ष भी शामिल
धर्म : राम भरत मिलाप देखने शाहजहांपुर में उमड़ा जनसैलाब, भावुक दृश्य देख छलके आंसू, बरसे फूल
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us