Advertisment

आयुष हत्याकांड: 50 हजार के इनामी शेखर मौर्या की सम्पत्ति कुर्क

शाहजहांपुर के श्यामतगंज निवासी आयुष गुप्ता की हत्या मामले में फरार चल रहे 50 हजार के इनामी अभियुक्त की सम्पत्ति को पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर कुर्क कर लिया है। आरोपी की तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही है।

author-image
Ambrish Nayak
Shahjahanpur news

Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता। बहुचर्चित आयुष हत्याकांड में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए वांछित चल रहे 50 हजार के इनामी आरोपी शेखर मौर्या उर्फ अभिषेक मौर्या की चल-अचल सम्पत्ति को कुर्क कर लिया है। सदर बाजार थाना पुलिस ने कोर्ट से जारी कुर्की वारंट के आधार पर यह कार्रवाई की।

Shahjahanpur news
Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

बता दें कि 2 दिसम्बर 2024 को प्रेम-प्रसंग के विवाद में श्यामतगंज गौंटिया निवासी दिलीप गुप्ता के बेटे आयुष की ओसीएफ रामलीला मैदान में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में थाना सदर बाजार पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए करीब डेढ़ दर्जन आरोपियों को जेल भेज दिया था। इसी हत्याकांड में शामिल थाना कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला सिंजई निवासी शेखर मौर्या उर्फ अभिषेक मौर्या घटना के बाद से फरार चल रहा था। आरोपी की गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक ने 50 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था। पुलिस सूत्रों के अनुसार, गिरफ्तारी के तमाम प्रयासों के बावजूद आरोपी हत्थे नहीं चढ़ा। ऐसे में पुलिस ने कोर्ट से कुर्की की अनुमति ली और सोमवार को आरोपी की सम्पत्ति को कब्जे में लेकर कुर्की की कार्रवाई पूरी की। पुलिस अब आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही है।

सदर बाजार थाना प्रभारी ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर आरोपी शेखर मौर्या की सम्पत्ति कुर्क की गई है। जल्द ही उसकी गिरफ्तारी भी सुनिश्चित की जाएगी।

यह भी पढ़ें:

Advertisment

गांव-गांव तक पहुंचाएं सुरक्षित गर्भ समापन की जानकारी- रमेश भइया, विनोबा सेवा आश्रम में स्वयंसेवी संस्थाओं से की अपील

शाहजहांपुर में 17 से 21 जून तक स्कूलों में मिड डे मील योजना की होगी जांच, बीईओ को निर्देश

1857 की क्रांति में नौ दिन तक कांपता रहा शाहजहांपुर, मौलवी अहमद उल्लाह शाह ने अंग्रेजों की नींद उड़ाई

Advertisment
Advertisment