Advertisment

Shahjahanpur News : कटका निवासी किसान के साथ बैंक घोटाला, ₹12,000 की गड़बड़ी का आरोप, जांच की मांग

जलालाबाद क्षेत्र के ग्राम कटका निवासी किसान किशन देव ने बैंक कर्मचारियों पर गंभीर आरोप लगाते हुए एसडीएम को एक प्रार्थना पत्र सौंपा है। उन्होंने आरोप लगाया है कि एक मुफ्त समाधान योजना के तहत जमा की गई ₹60,000 की राशि में से ₹12,000 की गड़बड़ी की गई है।

author-image
Harsh Yadav
पीड़ित  किसान किशन देव

पीड़ित किसान किशन देव Photograph: (वाईबीएन )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता

जनपद ले जलालाबाद क्षेत्र के ग्राम कटका निवासी किसान किशन देव ने बैंक कर्मचारियों पर गंभीर आरोप लगाते हुए एसडीएम को एक प्रार्थना पत्र सौंपा है। उन्होंने आरोप लगाया है कि एक मुफ्त समाधान योजना के तहत जमा की गई ₹60,000 की राशि में से ₹12,000 की गड़बड़ी की गई है। किशन देव ने मांग की है कि इस पूरे मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

यह भी पढ़ें:-Shahjahanpur News : पारिवारिक विवादों के समाधान में अग्रणी भूमिका निभा रहा परिवार परामर्श केंद्र शाहजहांपुर

किशन देव के अनुसार, उन्होंने 12 दिसंबर 2024 को नगर की एक बैंक में संचालित ऋण खाते में मुफ्त समाधान योजना के तहत ₹60,000 की राशि जमा की थी। इसके बदले उन्हें बैंक से रसीद भी प्राप्त हुई थी और उन्हें बताया गया कि उनका खाता अब बंद कर दिया गया है। लेकिन जब वह उसी बैंक की दूसरी शाखा में खाता विवरण जांचने पहुंचे, तो यह देखकर हैरान रह गए कि खाते में केवल ₹48,000 जमा दिखाया गया है।किसान का आरोप है कि बैंक में सक्रिय कुछ दलालों ने बैंक कर्मचारियों की मिलीभगत से ₹12,000 की राशि गबन कर ली। किशन देव ने कहा कि उन्होंने ईमानदारी से योजना के तहत पूरा भुगतान किया, लेकिन अब उन्हें न्याय के लिए भटकना पड़ रहा है।

यह भी पढ़ें:-Shahjahanpur News : अवनीश मिश्र बने उपज के जिला उपाध्यक्ष, ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन को कहा अलविदा

Advertisment

बैंक शाखा प्रबंधक से जब इस संबंध में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उन्हें इस तरह की किसी शिकायत की जानकारी नहीं है, लेकिन अब मामला सामने आने पर इसकी जांच करवाई जाएगी।इस घटना से स्थानीय किसानों में भी आक्रोश व्याप्त है। उनका कहना है कि यदि ऐसे मामलों पर समय रहते कार्रवाई नहीं की गई तो गरीब और सीधे-साधे किसान हमेशा शोषण का शिकार होते रहेंगे।किशन देव ने प्रशासन से गुहार लगाई है कि जांच कर दोषियों को सजा दी जाए और उनकी पूरी जमा राशि उन्हें वापस दिलाई जाए, ताकि उनकी आर्थिक स्थिति सुधर सके और वे भविष्य में दोबारा ठगे न जाएं।

यह भी पढ़ें:-Shahjahanpur News : गंगा एक्सप्रेसवे से चमकेगा शाहजहांपुर, रचेगा विकास का नया इतिहास

यह भी पढ़ें:- Shahjahanpur News : गरीबी को हराकर चमकी आकांक्षा की प्रतिभा, एडीएम ने किया सम्मानित

Advertisment
Advertisment