Advertisment

बेसिक शिक्षा :72825 शिक्षक भर्ती की दो शिक्षिकाओं की सेवा समाप्त, लगातार अनुपस्थिति के कारण हुई कार्रवाई

लंबे समय से अनुपस्थिति दो शिक्षिकाओं को बीएसए ने बर्खास्त कर दिया। 72825 शिक्षक भर्ती की दोंनों शिक्षिकाओं ने नोटिस का जवाब भी नहीं दिया। बीएसए दिव्या गुप्ता ने बताया दोनों महिला शिक्षकों के निलंबन के बाद यह कार्रवाई की गई।

author-image
Narendra Yadav
फ़ाइल फ़ोटो: बीएसए कार्यालय
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

वाईबीएन संवाददाता, शाहजहांपुर। लंबे समय से अनुपस्थित चल रहीं दो सहायक अध्यापिकाओं को बीएसए दिव्या गुप्ता ने बर्खास्त कर दिया। कार्रवाई के बाद  रिपोर्ट, महानिदेशक स्कूल शिक्षा व जिलाधिकारी को भेज दी गई है। यह शिक्षिकाएं निलंबित चल रही थी। 

नोटिस का जवाब न मिलने पर सात साल बाद हुई सेवा समाप्त

बीएसए दिव्या गुप्ता ने बताया कि 72825 शिक्षक भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत शिक्षिकाओं की नियुक्ति हुई थी। इनमें जलालाबाद ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय भटादेवर में तैनात शिक्षिका मेघा कार्यभार ग्रहण करने के कुछ समय बाद से ही अनुपस्थित थी। उन्होंने पारिवारिक कारणों का हवाला देते हुए त्यागपत्र भी भेजा था। कार्यालय की ओर से त्यागपत्र की वैधता पर व्यक्तिगत सुनवाई के लिए कई मेघा को कई बार बुलाया, लेकिन वह नहीं आई। लगातार नोटिस देने के बावजूद जवाब  भी नहीं दिया। बीएसए ने बताया जलालाबाद खंड शिक्षा अधिकारी की रिपोर्ट पर मेघा की सेवा समाप्त कर दी गई। दूसरा मामला प्राथमिक स्कूल मउ की सहायक अध्यापिका कंचन सिंह का है। बीएसए ने बताया कि कंचन भी 72825  शिक्षक भर्ती में चयनित हुई थी। उन्होंने बताया  कंचन 13 अक्तूबर 2017 से लगातार अनुपस्थित थी, इस कारण उन्हें 18 दिसंबर 2017 को निलंबित कर दूसरे विद्यालय से संबद्ध किया गया, लेकिन वह न विद्यालय पहुंचीं और न ही नोटिस का जवाब दिया। बीएसए ने बताया कार्यालय से कई बार व्यक्तिगत सुनवाई के लिए नोटिस भी भेजा गया, लेकिन शिक्षिका ने कोई जवाब नहीं दिया और न ही नोटिस प्राप्त किया। अंतिम अवसर देते हुए सेवा समाप्ति का नोटिस भी भेजा गया था, लेकिन कंचन की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं  मिली। इस कारण उन्हें उनकी सेवा भी समाप्त कर दी गई है। 

यह भी पढें

Advertisment

शाहजहांपुर के डाकघर में फर्जी एंट्री से करोडों का घोटाला, डाककर्मी फरार, जांच को तीन सदस्यीय टीम गठित

डाकघर घोटालाः अल्हागंज के जीडीएस ने कितने करोड की लगाई चपत, अधिकारियों ने पासबुक लेकर शुरू की जांच

UP News: 6 से 14 साल की उम्र का एक भी बच्‍चा शिक्षा से वंचित न रहे : सीएम योगी

Advertisment

शिवा' बन युवतियों को बनाया शिकार: शाहजहांपुर में नावेद का खुलासा, 18 लड़कियों को प्रेमजाल में फंसाकर करता था दुष्कर्म

Advertisment
Advertisment