Advertisment

डाकघर घोटालाः अल्हागंज के जीडीएस ने कितने करोड की लगाई चपत, अधिकारियों ने पासबुक लेकर शुरू की जांच

अल्हागंज डाकघर में घोटाला की जांच शुरू हो गई है। ग्रामीण डाक सेवक GDS ने कितने करोड की चपत लगाई, यह जानने के लिए रविवार को ही डाक निरीक्षक अमर पाल, रजत कुमार डाकघर पहुंचे। उन्होंने कुछ खाताधारकों के आधार कार्ड व पासबुक लेकर सिस्टम से जांच शुरु कर दी है।

author-image
Narendra Yadav
अल्हागंज में घोटाला की जांच करते जांच टीम में शामिल अधिकारी

अल्हागंज में घोटाला की जांच करते जांच टीम में शामिल अधिकारी Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता। 
अल्हागंज डाकघर घोटाला की जांच शुरू हो गई है। रविवार को ही दो डाक निरीक्षक अल्हागंज पहुंचे। उन्होंने उप डाकपाल नवीन कुमार से पूरी जानकारी ली। सिस्टम पर जांच के लिए खाताधारकों से उनके आधार कार्ड के साथ पासबुक की छाया प्रतियां ली। इस दौरान खाताधारकों की भीड लगी रही। 

 डाकघर अधीक्षक राजेश शर्मा के निर्देश पर डाक निरीक्षक अमर पाल तथा रजत कुमार अल्हागंज डाकघर पहुंचे। उन्होंने मुख्य बाजार से ग्रामीण डाक सेवक सूरज शुक्ला के आवास के लिए स्थानांतरित किए गए डाकघर की पूरी जानकारी ली। जीडीएस कर्मी व बेटे की लोकेशन ली। इस दौरान सिस्टम पर बचत खाता, एफडी, आरडी समेत विविध जमा योजनाओं को चेक किया। दोनों अधिकारी सिस्टम पर जांच के लिए खाताधारकों के आधार कार्ड व पासबुक भी साथ ले गए। 

जिले से लेकर बरेली, राजधानी तक घोटाला की चर्चा

अल्हागंज डाकघर में पकडी गई फर्जी पासबुक
अल्हागंज डाकघर में पकडी गई फर्जी पासबुक Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

शनिवार को घोटाला का राजफाश होने पर इसकी चर्चा जिले से लेकर मंडल मुख्यालय व राजधानी तक पहुंच गई है। इस सुनियोजित घोटाला में कई अन्य कार्मिकों के भी फसने के आसार है। दरअसल संबंधित उप डाकपाल व डाक निरीक्षक ने आखिर पासबुक पर हाथ से की जा रही एंट्री पर एतराज क्यों नहीं किया। हाथ से बनाकर दी जा रही रसीद की जांच क्यों नहीं की।

पुलिस के सर्विलांस पर घोटाला के आरोपी, कई संदेह के घेरे में

धोखाधड़ी के इस मामले में पुलिस ने भी पडताल शुरू कर दी है। अल्हागंज थानाध्यक्ष ने खाताधारकों से मामले की जानकारी ली। पुलिस ने जीडीएस सूरज शुक्ला व उसके बेटे को भी सर्विलांस पर ले लिया है। दोनों के पकडे जाने के बाद कई अन्य कमर्मचारियों पर गाज गिर सकती है। इनमें वर्तमान उपडाकपाल व पूर्व डाकपाल मुख्य रूप से संदेह के घेरे में हैा। 

Advertisment

यह भी पढें

शाहजहांपुर के डाकघर में फर्जी एंट्री से करोडों का घोटाला, डाककर्मी फरार, जांच को तीन सदस्यीय टीम गठित

अल्लाहगंज डाकघर में घोटाला, बाबू ने ग्राहकों से ठगे लाखों, फर्जी रसीदें देकर हुआ फरार

शाहजहांपुर में साध्वी प्राची का विवादित बयान, मदरसों को बताया 'आतंक की फैक्ट्री'

Advertisment

Bareilly News: उप डाकघर की महिला एजेंट ने किया करोड़ों का घपला, एफआईआर, अब जेल जाएंगे बहू-बेटे

Advertisment
Advertisment