Advertisment

ईद की खुशियों से पहले मातम में बदला सफर, ट्रक की टक्कर से दो मजदूरों की मौत, चार घायल

ईद मनाने घर लौट रहे संभल-मुरादाबाद के मजदूरों की ट्रैक्टर ट्रॉली को बाराबंकी में तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में दो की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए।

author-image
Ambrish Nayak
Shahjahanpur news

Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता 

ईद मनाने की खुशियों में डूबे संभल और मुरादाबाद जिले के मजदूरों का सफर शुक्रवार सुबह मातम में बदल गया जब बाराबंकी के पास एक दर्दनाक हादसे में दो लोगों की मौत हो गई जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।जानकारी के अनुसार संभल और मुरादाबाद के नौ मजदूर बाराबंकी के एक ईंट भट्ठे पर काम करते थे। गुरुवार शाम करीब पांच बजे सभी मजदूर ट्रैक्टर-ट्रॉली से अपने घर ईद मनाने लौट रहे थे। शुक्रवार सुबह करीब पांच बजे जब वह लोग रोजा जंक्शन के पास अत्सलिया गांव पहुंचे तभी ट्रॉली का टायर पंचर हो गया। मजदूर सड़क किनारे ट्रॉली का पहिया बदल रहे थे कि तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने ट्रॉली में जोरदार टक्कर मार दी।

इस हादसे में मोहम्मद शकील और मोहम्मद सागर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सोहर, नौशाद, अशरफ और राशिद गंभीर रूप से घायल हो गए। चारों घायलों को पहले जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां हालत गंभीर होने पर उन्हें अन्य अस्पताल में रेफर कर दिया गया। इधर फरमान सुभान और नमन नामक तीन मजदूर जो वोट लगाने के लिए ईंट लेने गए थे वे इस हादसे में बाल-बाल बच गए। हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक की नंबर प्लेट जब्त कर ली है जो हादसे के दौरान गिर गई थी। पुलिस ट्रक और उसके चालक का पता लगाने में जुट गई है। मामले की जांच की जा रही है मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और घायलों के इलाज की समुचित व्यवस्था कराई जा रही है। ट्रक चालक की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें:

Advertisment

शाहजहांपुर में समाधान अभियान की दस्तक, हर थाने में खुलेगा बाल मित्र केंद्र

शाहजहांपुर नगर निगम में अपनी माताओं के नाम अफसरों- पार्षदों ने रोपे पौधे, लिया पर्यावरण संरक्षण का संकल्प

महिलाओं की सुरक्षा के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह प्रतिबद्ध : एसपी राजेश द्विवेदी

Advertisment
Advertisment